स्कूल में फूटा 'सजगता' का अलार्म: अग्निशमन सप्ताह पर बच्चों ने सीखा आग से जूझना

एसीसी सीमेंट जामुल स्थित डीएवी स्कूल में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने फायर सेफ्टी डेमो में लिया उत्साह से भाग, एसडीआरएफ टीम ने दिए जीवनरक्षक टिप्स

अग्निशमन और आपातकालीन सेवा दुर्ग के तत्वावधान में मनाए जा रहे अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एसीसी सीमेंट जामुल स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और स्टाफ को आग लगने की स्थिति में आवश्यक सतर्कता और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।

 भिलाई।  दिनांक 16 अप्रैल 2025 को अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) के अंतर्गत जिला सेनानी, अग्निशमन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष फायर सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल, एसीसी सीमेंट जामुल में किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्री बी. पी. साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों सहित समस्त स्कूल स्टाफ ने भाग लिया। करीब 500 से अधिक बच्चों ने बेहद उत्साह से फायर सेफ्टी डेमो देखा और सीखा कि आग की घटनाओं में किस तरह से आत्म-सुरक्षा और अन्य की सहायता की जा सकती है।

???? मुख्य बिंदु:

  • अग्निशमन यंत्र का सही उपयोग करने की प्रक्रिया का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया।
  • तेल में लगी आग को बुझाने के लिए फोम आधारित अग्निशमन तकनीक को प्रदर्शित किया गया।
  • आग की रोकथाम, प्राथमिक सहायता और सुरक्षा के नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और स्टाफ को "सतर्क नागरिक" के रूप में तैयार करना था, ताकि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में घबराने के बजाय सही निर्णय ले सकें।