हाथरस भगदड़ के बाद 'भोले बाबा' के फरार होने की पूरी कहानी, इन 4 लोगों से की थी बात, कॉल डिटेल से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा'के सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे के बाद से बाबा फरार है. इस बीच बाबा को लेकर अहम और चौंकाऊ जानकारी सामने आई है. 

हाथरस भगदड़ के बाद 'भोले बाबा' के फरार होने की पूरी कहानी, इन 4 लोगों से की थी बात, कॉल डिटेल से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश (ए)। यूपी के हाथरस में भगदड़ मचने के बाद 121 लोगों की जान चली गई. लेकिन जिस नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा' के सत्संग में इतना बड़ा हादसा हुआ वो अभी तक फरार है. इस बीच वो डिटेल निकलकर सामने आई है जिससे पता चला कि 'भोले बाबा' ने मौके से फरार होने के बाद किन-किन लोगों से बात की थी. फिलहाल, पुलिस एफआईआर दर्ज कर आयोजकों और बाबा के सेवा दारों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. देर रात पुलिस फोर्स ने बाबा के मैनपुरी वाले आश्रम में छापा मारा था. लेकिन बाबा वहां नहीं मिला.  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा' घटना वाले दिन यानि मंगलवार की दोपहर 1:40 मिनट पर ही मौके से निकल गया था. पुलिस के कॉल डिटेल चेक करने पर पता चला कि 'भोले बाबा' को 2:48 मिनट पर आयोजक देवप्रकाश मधुकर का फोन गया. हो सकता है कि बाबा को मधुकर द्वारा हादसे की जानकारी दी गई थी. बाबा और मधुकर के बीच 2 मिनट 17 सेकंड तक बात हुई थी.

इसके बाद बाबा की फोन लोकेशन 3 बजे से 4:35 तक मैनपुरी के आश्रम में मिली. इस दौरान कुल तीन नंबरों पर 'भोले बाबा' ने बात की. पहला नंबर महेश चंद्र नाम के शख्स का था, जिससे 3 मिनट की बात हुई. दूसरा नंबर किसी संजू यादव का था, जिससे केवल 40 सेकंड बात हुई. तीसरा नंबर रंजना ने नाम पर दर्ज है, जिससे बाबा की बात करीब 11 मिनट 33 सेकंड की हुई.