खुर्सीपार मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:नाबालिग लड़कों ने चोरी का सामान बेचा था कबाड़ी के पास, तीन को भेजा जेल
खुर्सीपार मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:नाबालिग लड़कों ने चोरी का सामान बेचा था कबाड़ी के पास, तीन को भेजा जेल

दुर्ग पुलिस ने खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर में चोरी करने वाले चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पूछताछ के दौरान पुलिस के हत्थे मोबाइल चोर भी लगा। मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान जब्त करके तीनों को जेल भेज दिया गया है।
खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी को मनीष तिवारी निवासी खुर्सीपार ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि कोई अज्ञात चोर मिलावट पारा खुर्सीपार स्थित शिव मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा दोपहर के समय मंदिर के गेट का ताला तोड़कर तांबा की घुंडी को चेन सहित चोरी कर ले गये है।
खुर्सीपार पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की। आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज में पता चला कि 3 बालक चोरी कि घटना को अंजाम दिए हैं। तीनों बालक नाबालिग थे। इस पर पुलिस ने उन्हें पकड़कर उनके परिजन की उपस्थिति में पुछताछ की। इस पर उन्होंने शिव मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने चोरी का सामान पावर हाउस के कबाड़ी संजय ओझा व शेष बर्तन को कृष्णा नगर सुपेला निवासी एक महिला के पास बेचा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जांच के दौरान मोबाइल चोर भी गिरफ्तार
पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि उन्हें पता चला कि एस. अनिल कुमार नाम का व्यक्ति अपने पास चोरी का मोबाईल रखा हुआ है। वह खुर्सीपार शराब भट्टी के पास मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उसके कब्जे से 2 नग मोबाईल फोन मिला। पूछताछ में उसने बताया कि उसने खुर्सीपार शराब भट्टी के पास भीड़भाड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेब से मोबाइल को चोरी किया है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
- संजय ओझा (46 साल) निवासी 7 एफ सड़क 2 सेक्टर 4 भिलाई
- कृष्णा नगर निवासी 1 महिला व 3 नाबालिग बालक
- एस. अनिल कुमार (27 साल) पानी टंकी के पास सुन्दर नगर कैम्प 1 भिलाई