छत्तीसगढ़ में आज हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट....

छत्तीसगढ़ में आज हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट....

छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने रायपुर समेत 4 संभागों के लिए मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सरगुजा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। गुरुवार को जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में झमाझम बारिश हुई है।

रायपुर समेत कई जिलों में कल बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन मौसम शुष्क ही रहा। आज भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, रायगढ़ में गुरुवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और 4 दिन बाद फिर तेज बारिश हुई। इसके चलते गर्मी से राहत मिली है। रायपुर समेत कई जिलों में कल बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन मौसम शुष्क ही रहा। प्रदेश में 1 जून से अब तक 41 फीसदी बारिश कम हुई है। जबकि 160.9 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 95.4 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री बलरामपुर में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान 21.01 डिग्री नारायणपुर में रहा। रायपुर और बिलासपुर अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री ज्यादा था। अंबिकापुर में दिन का तापमान 34.2 , जगदलपुर में 31.4, दुर्ग में 36.5, राजनांदगांव में 37 और पेंड्रा में 32.5 डिग्री रहा।