पार्षद का बेटा पत्नि को जबरदस्ती शराब पिलाकर बनाता था संबंध.... भिलाई में कराई एफआईआर

भिलाई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की महिला नेता और भिलाई नगर निगम की MIC मेंबर रीता सिंह के बेटे मानव चंद्र सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी ने FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि मानव ने उनसे मारपीट की, दुष्कर्म किया और तलवार लेकर मारने दौड़ाया। फिलहाल वैशाली नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, भिलाई निवासी मानव चंद्र सिंह की करीब 4 साल पहले ओडिशा निवासी शिल्पा होरा से शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही मानव ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर शिल्पा ने साथ रहने से मना कर दिया।
तीन माह पहले पति को छोड़कर चली गई मायके
शिल्पा ने टीम को बताया कि वह 3 माह पहले मानव को छोड़कर अपने मायके चली गई। मानव और रीता ने उसके 3 साल के बेटे चित्रांश को साथ नहीं ले जाने दिया। जब सोमवार को वह बेटे को लेने पहुंची तो फिर उसे सौंपने से इनकार कर दिया। इस पर वह सहायता के लिए महिला थाने गई। शिल्पा ने बताया कि पुलिस को लेकर पहुंची तो मानव झगड़ा करने लगा। फिर बेटे का सामान पैक करने के लिए अंदर जाने को कहा। आरोप है कि शिल्पा जब सामान पैक कर रही थी तो मानव तलवार लेकर आ गया और उसे, उसकी मां, भाई, मामा और पुलिसकर्मियों को तलवार लेकर दौड़ा लिया।
मारपीट और आर्म्स एक्ट में FIR, पर गिरफ्तारी नहीं
मानव को तलवार से हमला करते देख शिल्पा घर के अंदर भागी। मानव भी उसके पीछे दौड़ा और गला पकड़कर बाहर ले गया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने शिल्पा को बचाया। इसके बाद थाने में मानव के खिलाफ मारपीट और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया। हालांकि उसकी गिरफ्तारी अब तक नही हुई है। शिल्पा का कहना है कि बेटे के जन्म के बाद प्रताड़ना बढ़ गई। मानव उसे गोवा और जम्मू लेकर गया, वहां भी उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि जब उसने साथ रहने से मना किया तो सास रीता गेरा ने उसके माता-पिता और भाई को मार डालने की धमकी दी।
जबरदस्ती शराब पिलाकर शारीरिक संबंध बनाता- शिल्पा ने बताया कि मानव उससे आए दिन झगड़ा करता था। उसे जबरदस्ती शराब पिलाता था। वो मना करती तो उसे मारता था। उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपनी मां प्रीति होरा को फोन पर जानकारी दी।
पहले भी ओडिशा में दर्ज कराया था मामला- शिल्पा ने बताया कि इससे पहले भी उसने ओडिशा अपने मायके जाकर मानव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि हमले और मारपीट को लेकर मामले की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज निकलवाएंगे, इसके बाद ही पता चल सकेगा।