बीएसपी के पूर्व कार्मिक आमोस कुमार (68) का आज निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार कल 2 बजे किया जायेगा

भिलाई। 15/31 बी, इस्पात नगर निवासी एवं बी एस पी के पूर्व कार्मिक आमोस कुमार (68) का शुक्रवार को रामकृष्ण हॉस्पिटल में निधन हो गया. हृदयाघात के पश्चात उन्हें बी एस पी चिकित्सालय से रायपुर रेफर किया गया था. वे अपने पीछे पत्नी रोसी कुमार, पुत्री स्टेफी और पुत्र जॉन्सन कुमार सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. शनिवार 21 दिसंबर को (आज) 2 बजे इस्पात नगर स्थित उनके निवास में प्रार्थना सभा होगी जिसके पश्चात 3 बजे क्रिश्चियन कब्रिस्तान नेहरू नगर में अंतिम संस्कार किया जायेगा. वे पत्रकार जोस एन्थोनी के जीजा थे।