"बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे: 89 वर्ष की उम्र में घर पर निधन, विले पार्ले में अंतिम संस्कार"
हेमा मालिनी-ईशा देओल मौजूद, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर-संजय दत्त समेत कई सितारे अंतिम विदाई देने पहुंचे
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार दोपहर 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हो रहा है, जहां फिल्म जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुँच रही हैं। उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है।
रायपुर। भारत–अफ्रीका वनडे मैच के लिए स्टूडेंट कंसेंशन टिकटों की बिक्री को लेकर रविवार को बूढ़ा पारा स्टेडियम के बाहर हंगामे जैसी स्थिति बन गई। तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष मोहनदास ने पत्रकार वार्ता में बताया था कि छात्रों को टिकट ऑफलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी सुबह 3-4 बजे से ही लाइन में लग गए।
भीड़ लगातार बढ़ती गई और अफरातफरी की स्थिति बनते देख संघ की ओर से जानकारी दी गई कि स्टूडेंट टिकटें ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगी। इनकी बुकिंग आज शाम से शुरू होने की संभावना है। इस घोषणा के बाद कतार में लगे छात्रों में नाराजगी और भ्रम की स्थिति देखी गई।
इससे पहले शनिवार को अन्य केटेगरी और गैलरी टिकटें ऑनलाइन जारी होते ही 15-20 मिनट में बिक गईं। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में दलालों ने टिकटें बुक कर लीं और अब ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी में हैं। रेलवे टिकट एजेंटों द्वारा हजारों टिकटें बुक किए जाने की भी चर्चा है। बीसीसीआई इस मैच के लिए कुल 60 हजार टिकटें जारी कर चुका है।
विद्यार्थियों के लिए 1500 टिकटें आरक्षित रखी गई हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बूढ़ातालाब के पास स्थित इंडोर स्टेडियम में टिकट काउंटर खोलने की व्यवस्था की है। यहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक छात्र अपने शैक्षणिक संस्थान के चालू सत्र का वैध पहचान पत्र दिखाकर 800 रुपये में केवल एक टिकट खरीद सकेंगे।
suntimes 