रिमोट के लिए दोस्त का फोड़ा सिर...चैनल बदलने को लेकर झगड़ा, युवक ने लाठी से किए कई वार

रिमोट के लिए दोस्त का फोड़ा सिर...चैनल बदलने को लेकर झगड़ा, युवक ने लाठी से किए कई वार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में टीवी का चैनल बदलने पर दोस्त ने लाठी से सिर फोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक से रिमोट मांगा तो उसने देने से मना कर कर दिया। इससे गुस्सा होकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लहूलुहान दोस्त को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है।

मामला दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 1 नयापारा का है। घायल की बहन सरस्वती शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई राकेश तिवारी अपने दोस्त संतोष उर्फ बादशाह ढीमर के घर गया था। अपने घर में ही संतोष ने उसके भाई राकेश को लाठी से मारा है।  सरस्वती ने बताया कि पड़ोसी नारायण चंदेल ने उसे फोन कर वारदात की जानकारी दी। राकेश लहूलुहान हालत में बांधातालाब के पास कुंदरा में पड़ा है। खबर लगते ही वह लोग घटनास्थल पर पहुंचे। वहां राकेश घर के बाहर फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था। उसके सिर में गंभीर चोट आई है।

घायल की बहन ने बताया कि उसे दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया। राकेश का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त टीवी देख रहे थे, लेकिन आरोपी संतोष को वह चैनल पंसद नहीं आ रहा था, उसे बदलना चाह रहा था। इसके लिए वह राकेश से रिमोट मांग रहा था, लेकिन राकेश रिमोट देने से मना कर दिया। संतोष नाराज हो गया और राकेश से गाली गलौज करने लगा।

इस दौरान आवेश में आकर संतोष ने लाठी उठाया और राकेश के सिर पर कई वार कर दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।