'हेलमेट बाल बिगाड़ता नहीं, बाल-बाल बचाता है':रायपुर में 150 ट्रैफिक पुलिस ने निकाली बाइक रैली...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सोमवार को रायपुर जिले में यातायात सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट बाल बिगाड़ता नहीं, बाल-बाल बचाता है कि थीम पर हेलमेट अवेयरनेस बाइक रैली निकाली। ट्रैफिक AIG संजय शर्मा ने बताया कि यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। हर दिन छात्र-छात्राओं को यातायात नियम को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने प्रतिदिन नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे । रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि हर साल सड़क सुरक्षा जागरूकता का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य लोगो को जागरूक करना साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करना है। आज भी लोग रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाते हैं, सिग्नल जंप करते हैं।
कलेक्टर ने की जनता से अपील
सड़क सुरक्षा माह को लेकर रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने अपील करते हुए कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी मानकर ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। दंड लगेगा या कोई टोकेगा तभी यातायात नियमों को मानेंगे ऐसा नहीं करें। नियमों को मानकर चलते हैं तो आपकी और सड़क पर चलने वाले दूसरे व्यक्ति की सुरक्षा होती है। रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि शहर सुरक्षित और सुंदर तभी बनेगा जब हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे। यातायात पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसे लेकर हम सभी का सकारात्मक रुख रहेगा और सकारात्मक परिणाम आएंगे।
यहां निकाली गई बाइक रैली
बाइक रैली महतारी चौक से कालीमाई तिराहा से निकाली गई। यह रैली पुराना फायर ब्रिगेड चौक, टीआई चौक, बुढ़ेश्वर चौक, पुरानी बस्ती, लाखे नगर चौक, आश्रम तिराहा, आमापारा -अग्रसेन चौक, तेलघानी नाका-स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक-देवेन्द्र नगर चौक, मरहीमाता चौक, खालसा स्कूल तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक और ऑक्सीजोन होकर छत्तीसगढ़ महतारी चौक में खत्म हुई।
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू,रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा की गंभीरता और चुनौतियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही लोगों के बीच सड़क सुरक्षा की समस्याओं और समाधान को लेकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।