गांजा बेचते पकड़ा गया आरोपी, पुलिस ने 21 हज़ार की संपत्ति की जब्ती की

मुखबिर की सूचना पर पद्मनाथपुर पुलिस की कार्यवाही, आरोपी से गांजा, नकदी और मोबाइल जब्त; न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

दुर्ग के पोटियाकला इलाके में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से गांजा, बिक्री की नकदी और महंगा मोबाइल जब्त किया गया। यह कार्यवाही 'ऑपरेशन विश्वास' के तहत की गई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

दुर्ग। पद्मनाथपुर थाना पुलिस ने 26 जुलाई 2025 को अवैध मादक पदार्थ की बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पोटियाकला स्थित शिव मंदिर गार्डन के पास, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी शेष नारायण वर्मा उर्फ जुगनू (52 वर्ष) को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

मौके पर की गई तलाशी में आरोपी के कब्जे से 1.100 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹5500), बिक्री से प्राप्त ₹500 नकद, और विवो कंपनी का एक मोबाइल फोन (कीमत ₹15,000) बरामद किया गया। कुल जब्त संपत्ति की कीमत ₹21,000 आंकी गई है।

जब्त मादक पदार्थ को नियमानुसार चिन्हांकित कर शीलबंद किया गया, और आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 20(ख), 27(क) के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन विश्वास" अभियान के तहत यह कार्यवाही नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।