आवारा कुत्तों का आतंक आम्रपाली कॉलोनी भिलाई में...

भिलाई। आम्रपाली कॉलोनी भिलाई में कुत्तों का आतंक बढ़ा। राह चलते लोगों को व बच्चों पर कुत्ते ने हमला किया। आम्रपाली कालोनी में रहने वाले लोगों ने भिलाई नगर निगम में शिकायत की। लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी भिलाई नगर निगम के किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस विषय मैं महापौर को अवगत कराया गया है, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।