चलती बाइक पर कपल का फिल्मी अंदाज, दुर्ग-भिलाई की सड़कों पर वायरल हुआ रोमांस वीडियो
ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद खुलेआम नियमों की अनदेखी, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
दुर्ग-भिलाई की सड़कों पर इन दिनों एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है। चलती बाइक पर फिल्मी अंदाज में रोमांस कर रहे कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाई स्पीड ब्लैक बाइक पर बैठा यह जोड़ा ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है।
दुर्ग। त्योहारों के बीच सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद एक कपल ने बेखौफ होकर नियमों को ताक पर रख दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवती बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठी दिखाई दे रही है, जबकि युवक बाइक चलाते हुए उसे गले लगाए दुर्ग से भिलाई की ओर हाई स्पीड में जा रहा है।
यह स्टंटनुमा हरकत बाइक क्रमांक CG 07 CO 7820 पर की गई, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। वीडियो में युवती का चेहरा युवक के पीछे छिपा हुआ है, लेकिन दोनों का फिल्मी अंदाज में रोमांस साफ दिखाई दे रहा है। टाउनशिप इलाके की सड़कों पर खुलेआम ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते इस कपल की करतूत अब चर्चा का विषय बन चुकी है।
सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि दुर्ग से भिलाई के बीच कई चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी रहती है और इस दौरान लगातार चालानी कार्रवाई भी की जा रही थी। बावजूद इसके इस हाई स्पीड बाइक पर बैठे कपल ने खुलेआम सुरक्षा नियमों को ठेंगा दिखाते हुए सड़क पर अपनी जान ही नहीं, बल्कि दूसरों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया।
अब सवाल यह उठ रहा है कि कड़ी निगरानी के बावजूद आखिर कैसे यह कपल पुलिस की आंखों से बचकर इस तरह फिल्मी स्टाइल में रोमांस करता हुआ निकल गया।