विधायक रिकेश सेन की पहल पर जर्जर रोड का कायाकल्प शुरू

भिलाई। सुबह स्कूल जा रही बच्ची दिव्या ने विधायक रिकेश सेन को फोन कर शकुंतला विद्यालय की रोड दुरूस्त करवाने की मांग रखते हुए बताया कि इस जर्जर सड़क पर अनियंत्रित हो वह गिर पड़ी, हालांकि उसे चोट नहीं आई मगर स्कूल जाने वाली इस सड़क को बनवाना जरूरी है।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बच्ची के इस निवेदन पर तत्काल भिलाई निगम के जोन अधिकारी को फोन कर तत्काल रोड की मरम्मत शुरू करने निर्देश दिया।