धर्मांतरण मामले में सक्रियता के बाद बजरंग दल नेता को मिली जान से मारने की धमकी
नन की गिरफ्तारी को लेकर उठाए गए सवालों के बाद रतन यादव को व्हाट्सएप पर भेजी गई धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज
छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में धर्मांतरण और मानव तस्करी को लेकर उठे विवादों के बीच अब मामला और गंभीर होता जा रहा है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव को इस मामले में मुखर भूमिका निभाने के चलते जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पूरे घटनाक्रम ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और मानव तस्करी के मुद्दे पर बजरंग दल द्वारा लगातार उठाई जा रही आवाज़ अब धमकी तक पहुंच गई है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव ने दावा किया है कि उन्हें एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी है, जो खुद को पास्टर विजेंदर सिंह का निजी बॉडीगार्ड बताता है।
रतन यादव ने बताया कि दो ननों की गिरफ्तारी के मामले को बजरंग दल ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। यह मुद्दा अब अंतरराष्ट्रीय मंचों तक चर्चा में आ गया है। इसी के चलते 31 जुलाई की शाम उन्हें धमकी मिली, जिसकी शिकायत उन्होंने दुर्ग के मोहन नगर थाने में दर्ज कराई है।
यादव ने प्रशासन से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है और साथ ही यह भी कहा है कि वे किसी भी दबाव में आए बिना धर्मांतरण के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाते रहेंगे।