पढ़ाई छोड़ करती थी न्यूज एंकरिंग, 5 साल से है लापता, अब मिस्ट्री में उलझी पुलिस, खोद रही सड़क
रायपुर से आई टीम ने स्क्रीनिंग मशीन के जरिए एक बार फिर उस जगह की मार्किंग कर खोज की, जहां युवती को दफनाए जाने की शिकायत मिली थी. वह युवती कोई और नहीं बल्कि कोरबा के एक स्थानीय न्यूज चैनल की एंकर बताई जा रही है,

कोरबा के दर्री मार्ग पर 4 दिन पहले कोहड़िया के पास नर कंकाल की खबर पर शुरुआती जांच की गई थी. इस मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई, जबकि कुछ संदेही फरार बताए जा रहे हैं. रायपुर से आई टीम ने स्क्रीनिंग मशीन के जरिए एक बार फिर उस जगह की मार्किंग कर खोज की, जहां युवती को दफनाए जाने की शिकायत मिली थी. वह युवती कोई और नहीं बल्कि कोरबा के एक स्थानीय न्यूज चैनल की एंकर बताई जा रही है, जो पिछले 5 साल से लापता है. लापता है.