बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने वाला आरोपी हरेराम गिरफ्तार, भेजा गया जेल

फर्जी दस्तावेज तैयार कराने और पहचान बदलवाकर सुपेला में दिलाया किराए का मकान, एसटीएफ की जांच में खुलासा

सुपेला थाना क्षेत्र में दो अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी पहचान के साथ बसाने और उन्हें संरक्षण देने वाले व्यक्ति को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने न केवल घुसपैठियों को किराए का मकान दिलवाया, बल्कि दस्तावेजों की जालसाजी में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी।

भिलाई। दिनांक 16 मई 2025 को सुपेला क्षेत्र में अवैध घुसपैठियों के विरुद्ध स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा की गई कार्रवाई में एक नई गिरफ्तारी हुई है। इस कार्रवाई के तहत दो अवैध बांग्लादेशी नागरिक—शहीदा खातुन उर्फ ज्योति रासेल और मोहम्मद रासेल शेख, जो फर्जी नाम और पहचान के सहारे सुपेला में रह रहे थे, पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

विवेचना के दौरान सामने आया कि हरेराम प्रसाद, निवासी कांट्रेक्टर कॉलोनी, सुपेला, ने इन घुसपैठियों को किराए का मकान दिलवाया था और हर महीने उनसे किराए की राशि वसूल करता था। साथ ही वह फर्जी दस्तावेज तैयार कराने और पहचान छिपाने में भी इनकी मदद कर रहा था।

पुलिस ने पर्याप्त सबूत मिलने के बाद हरेराम प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उसके खिलाफ धारा 318(4), 319(2), 336(3), 3(5) बीएनएस, विदेश नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 14-ए, तथा भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 के तहत मामला दर्ज किया गया है।