भिलाई में ट्रक की चपेट से एक मौत, दो खडे़ ट्रेलर से जा टकराए, गंभीर हालत में पहुंचाए गए हास्पिटल

भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार गेट के सामने साइड में खड़े ट्रेलर से बाइक सवार टकरा गए। इस घटना में बाइक सवार दो लोगों को चोट आई है जबकि तीसरे युवक की एक अन्य ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार भिलाई से खुर्सीपार की ओर जा रहे थे इसी बीच जब बाइक ट्रेलर से टकराने वाली थी तभी पहले ही बाईक पर पीछे बैठा युवक चलती बाइक से कूद गया और इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई तो वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सुपेला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दुर्ग के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले पर खुर्सीपार पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।