भिलाई में ब्यूटी कार्निवल: रैंप पर फैशन का जलवा, पूजा यादव बनीं तीज क्वीन
जेके फाउंडेशन, डायमंड क्लब और वनबंधु की मेजबानी में हुआ आयोजन
27 प्रतिभागियों ने दिखाया टैलेंट, नृत्य-गायन और संवाद अदायगी ने मोहा मन
विधायक रिकेश सेन ने तीज व्रतियों के लिए करेला वितरण की परंपरा का किया उल्लेख
भिलाई नगर के होटल अमित पार्क में रविवार को आयोजित ब्यूटी कार्निवल और तीज महोत्सव में रैंप पर फैशन और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। शहरभर से आई प्रतिभागियों ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा और टैलेंट राउंड में नृत्य, गायन व संवाद अदायगी से दर्शकों का दिल जीता। इस मौके पर पूजा यादव को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया, जबकि मोनिका भारद्वाज और पूजा भास्करन को क्रमशः फर्स्ट और सेकंड रनरअप घोषित किया गया।
भिलाई नगर। तीज पर्व के अवसर पर रविवार को शहर के होटल अमित पार्क में जेके फाउंडेशन, डायमंड क्लब और वनबंधु के संयुक्त तत्वावधान में ब्यूटी कार्निवल एवं तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूजा यादव ने तीज क्वीन का खिताब जीतकर सबका मन मोह लिया, वहीं मोनिका भारद्वाज फर्स्ट रनरअप और पूजा भास्करन सेकंड रनरअप रहीं।
इस आयोजन में जूरी की भूमिका दुर्ग लोक अदालत की स्थायी सदस्य डॉ. नेहा गुप्ता और छालीवुड की अदाकारा सारू दुबे ने निभाई। वहीं विधायक रिकेश सेन और एचटीसी, भिलाई के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी ने इस फैशन शो को खास बना दिया। कार्यक्रम का संचालन बिल्डर विष्णु पाठक, राहुल दुबे, जेके फाउंडेशन की संस्थापक टी जयारेड्डी, एमरल्ड लीडर शिवराज शुक्ला, रमा शुक्ला और असिस्टेंट स्पोर्ट्स डायरेक्टर कल्पना स्वामी ने किया।
टैलेंट राउंड में दमदार प्रस्तुति
ब्यूटी कार्निवल में कुल 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 13 प्रतिभागियों का चयन टैलेंट राउंड के लिए हुआ। इस दौरान हिंदी, छत्तीसगढ़ी और तेलुगु गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। साथ ही भरतनाट्यम, संवाद अदायगी और गायन ने भी माहौल को खास बना दिया।
जूरी ने इंटेलिजेंस, स्टेज प्रेजेंस और आत्मविश्वास की कसौटी पर प्रतिभागियों को परखा। इसमें ऋचा शर्मा को बेस्ट स्माइल, नंदिनी को बेस्ट कैटवॉक, प्रियंका यादव को बेस्ट मेकअप, डॉ. भावना दिवाकर को बेस्ट ड्रेसअप, पूजा सिंह को बेस्ट कॉन्फिडेंस, नीता गढ़ेवाल को बेस्ट हेयरस्टाइल और पूजा कर्मकार को बेस्ट डांस का खिताब मिला।
कैटवॉकिंग और विशेष सहयोग
नीमा, वर्षा, उमा स्वामी, रेणुका, सोनी, प्रिया यादव, राज कौर, पूर्णा, उत्तरा रामटेके समेत कई प्रतिभागियों ने भी मंच पर अपनी शानदार कैटवॉकिंग से तालियां बटोरीं। फैशन शो में बिजनेस वुमन अनीता पांडे, बिल्डर विष्णु पाठक, राहुल दुबे सहित कई समाजसेवियों और उद्यमियों का विशेष सहयोग रहा। समाजसेविका ममता गोस्वामी, रीता विश्वकर्मा, बिंदु सोनी, पूजा मिश्रा और सोनिया आनंद भी विशेष रूप से शामिल हुईं।
तीज व्रती महिलाओं के लिए करेला वितरण
कार्यक्रम में विधायक रिकेश सेन ने कहा कि “फैशन कार्निवल का नतीजा कुछ भी हो, हमें मिल-जुलकर रहना है।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में तीज व्रत के लिए वे पिछले 25 वर्षों से किसानों से टनों में करेला खरीदकर महिलाओं तक पहुंचाते आ रहे हैं, ताकि किसी को करेले की किल्लत न हो।
वहीं इंद्रजीत सिंह ने महिलाओं की भूमिका को समाज और राष्ट्र की शक्ति बताते हुए कहा कि आज महिला सशक्त है तो समाज और देश भी सशक्त है।
इस अवसर पर अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन खुशबू ने अपने खूबसूरत अंदाज से किया, जिसने पूरे समारोह को जीवंत बना दिया।