राहुल गांधी का आरोप— "मोदी वोट चोरी कर तीसरी बार बने प्रधानमंत्री", 25 सीटों पर नजदीकी जीत का हवाला

कहा– अगर चुनाव आयोग ई-वोट डेटा दे तो हम साबित करेंगे धांधली; खड़गे बोले– ECI सत्ता पक्ष की भाषा बोल रहा है

राहुल गांधी का आरोप— "मोदी वोट चोरी कर तीसरी बार बने प्रधानमंत्री", 25 सीटों पर नजदीकी जीत का हवाला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे वोट चोरी के जरिए तीसरी बार सत्ता में आए हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 25 सीटों पर 35 हजार या उससे कम वोटों से जीती, और यदि चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग से जुड़े डेटा उपलब्ध कराए, तो कांग्रेस यह सिद्ध कर सकती है कि चुनाव में धांधली हुई।

बेंगलुरु/नई दिल्ली (ए)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे "वोट चोरी करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।" उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने 25 लोकसभा सीटों पर बेहद कम वोटों के अंतर (35 हजार या उससे कम) से जीत हासिल की और यदि चुनाव आयोग उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग का पूरा डेटा मुहैया कराए, तो कांग्रेस यह साबित कर सकती है।

बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में कांग्रेस की 'वोट अधिकार रैली' को संबोधित करते हुए, राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग को पिछले दस वर्षों की ई-वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी डेटा सार्वजनिक करना चाहिए। अगर यह डेटा नहीं दिया गया तो इसे अपराध माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "पूरे देश को ECI से यह डेटा मांगना चाहिए। भाजपा को चुनाव में चोरी करने दिया जा रहा है और आयोग मूकदर्शक बना हुआ है।"

  राहुल का महादेवपुरा में फर्जी वोट का आरोप
राहुल गांधी ने गुरुवार को भी आरोप लगाया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक फर्जी वोट बनाए गए, जिससे बीजेपी को सीधा फायदा हुआ। उन्होंने यह दावा किया कि चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से इस तरह की गड़बड़ियां हुईं, जिनका असर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पड़ा।

  दिल्ली में दिया 71 मिनट का प्रेजेंटेशन
राहुल गांधी ने दिल्ली के इंदिरा भवन में 1 घंटा 11 मिनट का प्रेजेंटेशन देते हुए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, फर्जी वोट और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने कर्नाटक, तमिलनाडु और हरियाणा में ईसीआई की भूमिका पर विशेष रूप से भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया।

 खड़गे का चुनाव आयोग पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "पहले चुनाव आयोग सवालों का जवाब देता था, अब वह सत्ता पक्ष के प्रवक्ता जैसा व्यवहार करता है। विपक्ष की किसी मांग को गंभीरता से नहीं लेता और केवल बयानबाजी करता है।"