Covid-19 एक बार फिर मचाएगा तबाही? डॉक्टर्स बोले- अगर ऐसा हुआ तो बढ़ जाएगी मुसीबत, जान लें फायदे में रहेंगे

गंगाराम हॉस्पिटल की फिजीशियन डॉक्टर सोनिया रावत कहती हैं कि इस वक्त कोविड संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों को इससे बचाव करने की जरूरत है. कोरोनावायरस को लेकर लापरवाही बरतना जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में सावधान और सतर्क रहें.

Covid-19 एक बार फिर मचाएगा तबाही? डॉक्टर्स बोले- अगर ऐसा हुआ तो बढ़ जाएगी मुसीबत, जान लें फायदे में रहेंगे

Tips To Prevent Covid-19: देश में पिछले कुछ दिनों में कोविड संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला है. लंबे समय बाद एक बार फिर हजारों की तादाद में लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. कोविड के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. एक तो मौसम बदलने की वजह से तमाम लोग सर्दी-जुकाम, बुखार और खांसी का शिकार हो रहे हैं, इसी बीच कोविड संक्रमण भी बढ़ रहा है. ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं. सबके दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा है कि क्या कोविड महामारी एक बार फिर कहर बरपाएगी. क्या कोरोना की एक और नई लहर आ सकती है. इन सभी सवालों के जवाब डॉक्टर्स से जान लेते हैं.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत कहती हैं कि इन दिनों कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अगले कुछ महीनों में केस बढ़ने की आशंका है. इन केसेस के बढ़ने की प्रमुख वजह वायरस का म्यूटेशन है. कोरोनावायरस तेजी से म्यूटेट करता है और संक्रमण तेजी से फैलने लगता है. पहले की अपेक्षा यह वायरस ज्यादा घातक नहीं होगा, क्योंकि वैक्सीन लगने से लोगों की हर्ड इम्यूनिटी बढ़ी है, जिससे संक्रमण का असर कुछ हद तक कम होगा. हालांकि कोविड को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना चाहिए. बचाव के जरिए ही इसे कंट्रोल किया जा सकता है.

मौसम से नहीं कोई लेना देना

दिल्ली मेडिकल असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और एनडीएमसी के पूर्व सीएमओ डॉ. अनिल बंसल कहते हैं कि कोरोना वायरस का म्यूटेशन हो गया है, जिसकी वजह से यह लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. कोविड संक्रमण का मौसम से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में लोगों को किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. अगर इसी तरह केसेस लगातार बढ़ते रहे और इससे बचाव के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले कुछ समय में कोरोना की नई लहर जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. इस बार लोगों के शरीर में कोविड रजिस्टेंस बन चुका है, तो इसका मुकाबला करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना बहुत जरूरी है.

डॉ. बंसल के मुताबिक डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, टीबी और एचआईवी समेत अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को कोविड से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. ऐसे लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है और संक्रमण इन्हें जल्दी अपनी चपेट में ले सकता है. ऐसे लोगों के लिए कोविड का इंफेक्शन ज्यादा घातक साबित हो सकता है. बच्चे और बुजुर्गों को भी कोरोना से बचाने के लिए सभी नियम अपनाने चाहिए. किसी भी तरह की लापरवाही महंगी पड़ सकती है. सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल, फेस मास्क जैसे नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए और किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से मिलकर इलाज कराना चाहिए.