2 डीजल चोर गिरफ्तार:नेशनल हाईवे पर खड़े टैंकों से कर लेते थे डीजल की चोरी, आरोपियों से चोरी का 70 लीटर डीजल जब्त

राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में चोरी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नेशनल हाईवे पर खड़े टैंक से डीजल की चोरी किया करते थे। इस संबंध में पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शिकंजा कसा।
4 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे पर मंदिर हसौद के पास नकटा गांव में स्थित एफसीआई गेट के पास 2 संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। उनके पास 2-3 जेरिकेन में डीजल रखा हुआ है। आसपास खड़े लोगों को शक हुआ, तो उन्होंने थाने में खबर की। जिसके बाद थाने से तत्काल एक टीम रवाना की गई। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ की। जेरिकेन की तलाशी लेने पर उसमें से डीजल निकला। उनके पास इस डीजल को लेकर कोई भी वैध दस्तावेज या बिल नहीं था।
आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने डीजल चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वे नेशनल हाईवे पर सुनसान इलाके में खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते हैं, फिर उन्हें बेच देते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 लीटर चोरी का डीजल जब्त कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।