करोड़ों की जमीन पर फर्जीवाड़ा: कारोबारी और बीजेपी नेता समेत सात पर FIR दर्ज

मृत महिला के नाम पर बने फर्जी दस्तावेज से जमीन हड़पने की साजिश, रिटायर्ड शिक्षक की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने की कार्रवाई

करोड़ों की जमीन पर फर्जीवाड़ा: कारोबारी और बीजेपी नेता समेत सात पर FIR दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। होटल कारोबारी और बीजेपी मंडल अध्यक्ष सहित सात लोगों के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। आरोप है कि सभी ने मिलकर मृत महिला के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।

राजधानी रायपुर में धोखाधड़ी और जालसाजी का एक संगठित मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक की शिकायत पर होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा और बीजेपी मंडल अध्यक्ष दलविंदर सिंह बेदी समेत सात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से एक मृत महिला के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और इन दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि इस साजिश में रंजीत सिंह, मंजीत सिंह, इंदरपाल सिंह, हरपाल सिंह और अविनाश सिंह भी शामिल हैं। सभी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता रिटायर्ड शिक्षक ने जब इस हेराफेरी की जानकारी जुटाई, तो उन्होंने दस्तावेजों की जांच कराई। जांच में फर्जी हस्ताक्षर और गलत नामों का खुलासा हुआ। इसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस अब दस्तावेजों की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की तैयारी में है।