दुर्ग पुलिस की पहल : ‘नशे को छोड़ो, जिंदगी से नाता जोड़ो’ रैली में 500 लोग शामिल
विश्वास नशा मुक्ति अभियान के तहत भिलाई से जयंती स्टेडियम तक दौड़ी रैली, युवाओं व समाज को दिया नशामुक्ति का संदेश
दुर्ग पुलिस ने रविवार को ‘विश्वास नशा मुक्ति अभियान’ के अंतर्गत अनूठी पहल की। ‘नशे को छोड़ो, जिंदगी से नाता जोड़ो’ संदेश के साथ सेक्टर-6 भिलाई से जयंती स्टेडियम तक दो किलोमीटर लंबी रैली दौड़ आयोजित की गई, जिसमें करीब 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर समाज को नशे के खिलाफ जागरूक किया।
दुर्ग। जिले में नशामुक्त समाज की दिशा में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने 17 अगस्त को ‘विश्वास नशा मुक्ति अभियान’ के तहत विशेष रैली का आयोजन किया। “नशे को छोड़ो, जिंदगी से नाता जोड़ो” थीम पर आयोजित इस रैली में पुलिस अधिकारियों, जवानों और बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।
यह रैली पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप, सेक्टर-6 भिलाई से शुरू होकर जयंती स्टेडियम तक दो किलोमीटर तक दौड़ के रूप में निकाली गई। रैली का मकसद युवाओं और समाज को यह संदेश देना था कि नशा जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है और इससे दूर रहकर ही एक बेहतर भविष्य की कल्पना की जा सकती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) चन्द्र प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सदानंद विन्ध्यराज, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा, निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ट, यातायात दुर्ग सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
रैली में सातवीं, आठवीं और बीसवीं वाहिनी छसबल के लगभग 120 अधिकारी-कर्मचारी, जिला पुलिस बल रक्षित केंद्र दुर्ग के जवान, पीटीआई अशोक पटेल के नेतृत्व में प्रशिक्षणरत 20 बच्चे, हरभजन सिंह के साथ 50 बच्चे और बालकदास के साथ 30 बच्चे शामिल हुए। कुल मिलाकर लगभग 500 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा मुक्ति सिर्फ कानून का मुद्दा नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता की भी जिम्मेदारी है। रैली का संदेश स्पष्ट था—“नशे को त्यागें और जीवन से जुड़ें।”