रायपुर के मोमिन पारा के एक घर से बड़ी मात्रा में गौ-मांस बरामद होने के बाद गौ-सेवकों ने देर रात जमकर हंगामा...

रायपुर के मोमिन पारा के एक घर से बड़ी मात्रा में गौ-मांस बरामद होने के बाद गौ-सेवकों ने देर रात जमकर हंगामा...

रायपुर. रायपुर के मोमिन पारा के एक घर से बड़ी मात्रा में गौ-मांस बरामद होने के बाद गौ-सेवकों ने देर रात जमकर हंगामा किया। गौ सेवकों की एक टीम ने रात करीब दो बजे इलाके के एक घर पर गौ-मांस काटे जाने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने रेड मारा तो घर से कई टुकड़ों में गौ-मांस मिला। तीन कमरों में गौ-मांस काटने का काम चल रहा था। मौके से तराजू, काटने का सामान और सप्लाई होने वालों की लिस्ट मिली है।

पुलिस घर के पास में ही खड़े एक ऑटो को भी जब्त किया है जिसमें खून के धब्बे मिले हैं। मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मांस के टुकड़ों को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने गौठान बंद कर गौ तस्करी को बढ़ावा दे रही है। आरोपी के घर से एक डायरी मिली है जिस पर क्लाइंट और उनको सप्लाई होने वाले गौ-मांस की क्वांटिटी लिखी हुई है। पुलिस ने इस डायरी को भी अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा खुर्शीद अली नामक शख्स का आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है।

गौ-मांस मिलने की सूचना जैसी ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, बड़ी संख्या में अलग-अलग हिन्दू संगठन से जुड़े युवा और नेता मौके पर पहुंच गए। माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स इलाके में तैनात की गई थी। वहीं पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर आजाद चौक थाना के सामने युवाओं ने देर रात करीब दो घंटे तक बीच सड़क बैठकर हंगामा किया। आरोपियों की गिरफ्तार और कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद शांत हुए।