हंगामे के बाद दिल्ली में फ्लाइट ही कैंसल,पैंसेजर्स की दूसरे फ्लाइट से रवानगी

हंगामे के बाद दिल्ली में फ्लाइट ही कैंसल,पैंसेजर्स की दूसरे फ्लाइट से रवानगी

रायपुर। कांग्रेस नेताओं की गहरी नाराजगी और प्रदर्शन के बाद जिस फ्लाइट से कांग्रेस के तमाम नेता आ रहे थे कैंसल कर पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजा गया।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दरअसल दिल्ली में सुबह 11.30 बजे जब पवन खेड़ा फ्लाइट में सवार हुए। एयरपोर्ट और पुलिस के अधिकारी आए और कहा कि आपको उड़ान भरने की अनुमति नहीं है। जैसे ही अधिकारी पवन खेड़ा को लेकर विमान से उतरे बाकी कांग्रेस नेता भी एक-एक करके विमान से उतर गए और फ्लाइट के आगे ही धरना देकर बैठ गए। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आप लोग लिखकर दीजिए कि पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। तभी हम यहां से धरना खत्म करेंगे।काफी देर तक चले हंगामे के बाद अधिकारियों ने फैसला लिया कि फ्लाइट के बाकी पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजा जाए।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, पवन खेड़ा पर ये कार्रवाई किस धारा के तहत कार्रवाई की है। वे आम नागरिक की तरह क्यों उड़ान नहीं भर सकते।। भाजपा हमारे अधिवेशन से बौखला गई है। पहले ईडी भेजते हैं और अब यह। अगर कुछ गलत है तो सीधी कार्रवाई क्यों नहीं करती। परेशान करने का यह कौन सा तरीका है।