अवैध शराब तस्करी का मास्टरमाइंड शिवशंकर राजपूत गिरफ्तार, 17 लाख का माल जब्त

आमानाका थाना पुलिस ने पूर्व में पकड़े गए तस्करों के सरगना को किया गिरफ़्तार, दो लक्ज़री वाहन राजसात करने की मंजूरी, कई फरार आरोपी अब भी पुलिस की रडार पर

अवैध शराब तस्करी का मास्टरमाइंड शिवशंकर राजपूत गिरफ्तार, 17 लाख का माल जब्त

रायपुर की आमानाका थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे मास्टरमाइंड आरोपी शिवशंकर सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने उसके गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब जब्त की थी।

रायपुर, आमानाका। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आमानाका थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड शिवशंकर सिंह राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने अंततः उसे गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में ले लिया।

इससे पहले आमानाका थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब का परिवहन करते हुए गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा जब्त किया था जिसकी कुल कीमत करीब 17 लाख रुपये आंकी गई थी। पुलिस ने इस तस्करी में प्रयुक्त दो लक्ज़री वाहन – एक स्विफ्ट कार और एक क्रेटा SUV को राजसात करने की भी मंजूरी प्राप्त कर ली है।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ सामने आई हैं। पुलिस अब गैंग से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगी हुई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। आमानाका थाना पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ा संदेश गया है।