कोहका में लोधी क्षत्रिय समाज ने धूमधाम से मनाया भोजली महोत्सव

रानी अवंती बाई लोधी के वेश में शोभायात्रा की शोभा, सैकड़ों महिलाओं की सहभागिता

लोधी क्षत्रिय समाज कोहका में पारंपरिक भोजली महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में शोभायात्रा में भाग लिया। एक बच्ची को रानी अवंती बाई लोधी के वेश में रथ पर बैठाकर विशेष आकर्षण के रूप में शामिल किया गया।

भिलाई। कोहका में लोधी क्षत्रिय समाज द्वारा रविवार को भोजली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही समाज की महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर शोभायात्रा में हिस्सा लिया। शोभायात्रा में विशेष आकर्षण रही वह बच्ची, जिसे रानी अवंती बाई लोधी के रूप में सुसज्जित कर रथ पर विराजमान कराया गया।

भोजली महोत्सव का इतिहास आल्हा-ऊदल के समय से जुड़ा माना जाता है। परंपरा के अनुसार, नवविवाहित महिलाएं पहली बार मायके आने पर 'उजेना' की रस्म निभाती हैं। इसमें महिलाएं उपवास रखकर, सर और हाथों में भोजली धारण कर तालाब पर जाती हैं, जहां विधि-विधान से पूजा की जाती है। इसके साथ ही 'उजेना' विधि पूर्ण होती है।

लोधी समाज में यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और आज भी उसी श्रद्धा और उल्लास के साथ निभाई जाती है। महोत्सव के दौरान समाज में आपसी एकता और सांस्कृतिक धरोहर का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला।