नगर निगम ने बनाए विसर्जन कुण्ड, तालाबों को बचाने अपील
गणेशोत्सव व दुर्गा उत्सव में मूर्ति विसर्जन अब चिन्हित कुण्डों में ही, तालाबों व नदी की स्वच्छता को मिलेगा संरक्षण
भिलाईनगर। गणेशोत्सव और दुर्गा उत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन से तालाबों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने नगर निगम भिलाई ने विशेष पहल की है। निगम ने शहर के प्रमुख तालाबों में विसर्जन कुण्ड तैयार कर श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल इन्हीं चिन्हित कुण्डों व शिवनाथ नदी में ही मूर्ति विसर्जन करें।
भिलाईनगर। त्योहारी सीजन में तालाबों और नदियों को प्रदूषण से बचाने नगर निगम भिलाई ने बड़ा कदम उठाया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन का पालन करते हुए निगम ने शहर के चुनिंदा तालाबों में मूर्ति विसर्जन के लिए विशेष कुण्ड बनाए हैं। निगम अधिकारियों ने बताया कि गणेश प्रतिमा और आगामी दुर्गोत्सव के दौरान स्थापित होने वाली देवी प्रतिमाओं का विसर्जन अब सीधे तालाब के पानी में नहीं किया जाएगा, बल्कि केवल बने हुए कुण्डों में ही किया जा सकेगा।
विसर्जन कुण्ड आलाबंद तालाब खम्हरिया, स्मृति नगर तालाब, आमा तालाब, लिम्हा तालाब, भेलवा तालाब, रामनगर मुक्तिधाम तालाब, नकटा तालाब, श्याम नगर कैंप-2 तालाब और जयंती स्टेडियम तालाब में बनाए गए हैं। इन स्थलों के अलावा श्रद्धालुओं को शिवनाथ नदी दुर्ग में भी विसर्जन की अनुमति दी गई है।
नगर निगम का कहना है कि तालाबों में मूर्तियां व पूजा सामग्री डालने से जल प्रदूषित होता है, जिससे मछलियों और अन्य जीव-जंतुओं की मृत्यु तक हो जाती है। साथ ही कचरा जमा होने से तालाब की स्वच्छता प्रभावित होती है। इसीलिए श्रद्धालुओं से अपील है कि वे केवल निगम द्वारा बनाए गए कुण्डों में ही मूर्ति विसर्जन करें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें।
suntimes 