बिजली दर वृद्धि पर कांग्रेस का हल्ला बोल — हर विधानसभा में होगा बिजली कार्यालय का घेराव

बिजली दर वृद्धि पर कांग्रेस का हल्ला बोल — हर विधानसभा में होगा बिजली कार्यालय का घेराव
  • भाजपा सरकार के फैसले को बताया जनविरोधी, किसानों और मध्यमवर्ग पर आर्थिक हमला
  • बिजली दर वृद्धि के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा
  • 17 से 22 जुलाई तक दुर्ग जिले की छह विधानसभाओं में होगा प्रदर्शन
  • स्मार्ट मीटर और महंगी बिजली पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

प्रदेश में बिजली दरों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। दुर्ग जिले की कांग्रेस इकाइयों ने भाजपा सरकार के फैसले को किसान और मध्यम वर्ग के खिलाफ करार देते हुए राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि कोयला संपन्न राज्य होते हुए भी छत्तीसगढ़ की जनता पर महंगी बिजली थोपना अन्याय है। साथ ही, स्मार्ट मीटरों के जरिए गरीब उपभोक्ताओं से अतिरिक्त वसूली को भी जनविरोधी बताया।

दुर्ग। भाजपा सरकार के विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली दरों में की गई वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने आंदोलन की हुंकार भर दी है। सोमवार को दुर्ग में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, शहर अध्यक्ष विष्णु पटेल, और भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार आमजन पर महंगाई का बोझ डाल रही है।

राकेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि किसानों को उचित खाद नहीं मिल रही और अब बिजली दर बढ़ाकर कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त भार डाला गया है, जो उन्हें आर्थिक संकट में डाल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कोयला उत्पादक राज्य है, इसके बावजूद बिजली दरों में वृद्धि यह दर्शाती है कि सरकार जनविरोधी नीतियों पर काम कर रही है।

पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि सरकार का आमजन से कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्होंने बताया कि बिजली दर वृद्धि से उपभोक्ताओं को हर महीने 24 करोड़ और सालभर में 288 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि सरकार गरीबों तक स्मार्ट मीटर लगवाकर उनके बिलों में अनावश्यक बढ़ोतरी कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पहले कांग्रेस सरकार में गरीबों को मात्र ₹100 में बिजली दी जाती थी, तो अब उनसे कई गुना पैसा क्यों वसूला जा रहा है?

भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी नीतियों पर चल रही है। अब गरीबों के एकल बत्ती कनेक्शन को भी महंगे स्मार्ट मीटर में बदलकर उन्हें आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

???? आंदोलन की रूपरेखा:

  • कांग्रेस नेताओं ने बताया कि बिजली दर वृद्धि के विरोध में 17 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी:
  • 17 जुलाई: अहिवारा और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के बिजली कार्यालयों का घेराव
  • 18 जुलाई: पाटन विधानसभा और धमधा ब्लॉक में प्रदर्शन
  • 22 जुलाई: जिला स्तरीय प्रदर्शन और दुर्ग के बिजली कार्यालय का घेराव

प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक बदरूद्दीन कुरैशी, आर. एन. वर्मा, राजेंद्र साहू, दीपक दुबे, धीरज बाकलीवाल, नासिर खोखर, राजकुमार पाली, संजय कोहले, राजकुमार नारायणी, भोला महोबिया, शिशिरकांत कसार, गोलू गुप्ता, आनंद कपूर ताम्रकार, हरीश ठाकुर सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।