रायपुर में इंटरनेशनल ठगी:डेटिंग एप में प्यार का झांसा देकर महिला से 1 लाख 25 हजार रुपये वसूलें,खुद को सरकारी अफसर बताया

रायपुर के राजेंद्र नगर में रहने वाली एक महिला के साथ ऑनलाईन ठगी हुई है। ठग ने पहले महिला से डेटिंग एप में दोस्ती की। फिर प्यार का झांसा देकर ऑनलाइन रुपए वसूल लिये। इसके बाद ये पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा।
दरअसल, ये पूरी घटना 17 जुलाई से 10 अगस्त के बीच की है। जहां राजेंद्र नगर इलाकें की रहने वाली 43 साल की एक महिला ने ऑनलाइन डेटिंग एप के माध्यम से स्काटलैंड के एक युवक से दोस्ती की। आरोपी महिला को व्हाट्सएप में कॉल भी किया करता था। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। उसने महिला को एक महंगे गिफ्ट देने की बात कही।
जिसके बाद महिला ने उसे तमाम जारी भेज दी। फिर कुछ दिन बाद आरोपी ने एक दूसरे नंबर से महिला को कस्टम अधिकारी बनकर कॉल करवाया। उसने कहा की आपका कुछ गोल्ड और 30 हजार डॉलर का एक पार्सल आया है। इसे क्लीयरेंस कराने के लिए 25 हजार रुपये लगेंगे। इसके कुछ दिनों बाद उसने फिर से बहाने बनाकर 1 लाख रुपये वसूल लिये। फिलहाल पुलिस ने FIR कर ली है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।