48 घंटे में 3 संदिग्ध मौत:कमरे में लाश, गले में फंसी हुई थी रस्सी; दूसरे के नाक-मुंह से निकला खून

राजधानी रायपुर में 48 घंटे में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हुई है। ये तीनों मौतें शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में हुई है। इनमें से एक की गले में नाड़ा लपेटा मिला, आशंका है कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई। हालांकि तीनों मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
सिविल लाइन स्थित राजा तालाब में युवक की लाश उसके कमरे में मिली है। मृतक किराए के कमरे में रहता था और मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था। आशंका जताई जा रही है कि युवक की शनिवार-रविवार दरमियानी रात हत्या की गई है।
झंडा चौक के पास रूम से रामचंद्र कुमावत का शव मिला है। जानकारी के अनुसार, रामचंद्र पिछले हफ्ते ही राजस्थान से आया था। रामचंद्र के कमरे से बाहर नहीं निकलने पर आस-पास रहने वालों ने उसे आवाज लगाई। अंदर से आवाज नहीं आने पर दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया। तभी कमरे का दरवाजा खुला मिला और मृतक की लाश कमरे में पड़ी हुई थी। उसके गले मे रस्सी फंसी हुई थी।
रामचंद्र ठेकेदार के अंडर में काम करने राजस्थान से रायपुर आया हुआ था। इस बीच वो काम करने बिलासपुर भी चले गया था। ठेकेदार ने पुलिस को बताया है कि रामचंद्र ने शनिवार रात फोन कर पैसों की मांग की थी। पुलिस आसपास बिल्डिंग के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कर रही है। हालांकि पोस्टमॉर्टम के बाद ही सब कुछ साफ हो पायेगा।
गोलबाजार थाना क्षेत्र के नवीन मार्केट नयापारा इलाके में अज्ञात युवक की लाश मिली। नाक मुंह से निकले खून से मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। नशे में नाक के बल गिरना या फिर हत्या दोनों ही एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। अज्ञात युवक की उम्र करीब 35 से 40 साल बताई जा रही है।
इसी तरह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में भी करीब 45 साल के व्यक्ति का शव मिला है। आशंका है कि युवक ने जहर खाकर सुसाइड किया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आस-पास के थाने में पुलिस संपर्क कर रही है। आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदा इंसानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।