Rashifal: इन 4 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, बिजनेस में होगा भारी मुनाफा, महत्वपूर्ण निर्णय आज टाल दें
आज कुछ राशि के जातकों का मान-सम्मान बढ़ेगा. धन लाभ होने के संकेत मिलेंगे. प्रत्येक कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे. परिवार का वातावरण हर्षोल्लासपूर्ण रहेगा. दोस्तों से मिलने का आनंद लें.

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 22 September 2023)
आज आप सभी काम सावधानी से करें. सरकार विरोधी काम से दूर रहें. दुर्घटना हो सकती है, इसलिए वाहन आदि का उपयोग ध्यान से करें. बाहर के खान-पान की आदत के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है. काम समय पर पूरे नहीं होंगे. व्यापार में भी संभलकर काम करें. नौकरीपेशा लोगों के अधिकारी उनसे खुश नहीं रहेंगे. संतान के साथ मतभेद हो सकता है. महत्वपूर्ण निर्णय आज टालें.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 22 September 2023)
आप को अपने प्रिय दोस्तों और स्वजनों के साथ घूमने-फिरने का आनंद प्राप्त होगा. सुंदर वस्त्र-आभूषण और भोजन का अवसर आपको मिलेगा. दोपहर के बाद स्थिति आपके नियंत्रण से हट सकती है. वाहन आदि धीमे चलाएं. घर-परिवार में किसी से विवाद हो सकता है. यह स्थिति आपके नियंत्रण में नहीं रहेगी.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 22 September 2023)
आज आपके परिवार का वातावरण उल्लासपूर्ण रहेगा. शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता का अनुभव होगा. आप के अधूरे काम पूरे होने से आनंद में वृद्धि होगी. व्यापारिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा. आर्थिक रूप से लाभ होने की संभावना रहेगी. दोपहर के बाद आपका ध्यान मनोरंजन पर रह सकता है. मित्रों एवं स्वजनों के साथ घूमने-फिरने का अवसर आपको प्राप्त होगा. मान सम्मान प्राप्त हो सकता है.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 22 September 2023)
भविष्य के लिए आर्थिक योजना बनाने के लिए समय अच्छा है. एकाग्रतापूर्वक काम करने से सफलता अवश्य मिलेगी. किसी के साथ वाद-विवाद न करें. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. पारिवारिक वातावरण में शांति बनी रहेगी. शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति और प्रसन्नता का अनुभव होगा. आप के अधूरे काम पूरे होंगे. व्यापार में सहकर्मियों का अच्छा सहयोग आपको मिलेगा.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 22 September 2023)
आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. आर्थिक रूप से हानि हो सकती है. फिर भी दोपहर के बाद आप निवेश संबंधी योजना पर काम कर सकते हैं. परिश्रम के अनुरूप रिजल्ट मिलेगा. विद्यार्थियों को काम में सफलता मिलेगी. बौद्धिक और राजनीतिक चर्चा ना करें. नए काम की शुरुआत ना करें. शेयर-सट्टे में किसी तरह का जोखिम ना लें.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 22 September 2023)
आध्यात्मिकता के प्रति आपको आकर्षण अधिक रहेगा. आप को आर्थिक रूप से लाभ होने की संभावना है. नए काम का आरंभ करने के लिए समय शुभ है. प्रियजनों के साथ मुलाकात होगी. आप विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. दोपहर के बाद स्थिति में बदलाव होगा. मानसिक और शारीरिक रूप से कुछ चिंता का अनुभव करेंगे. माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. स्थायी संपत्ति के लिए किए जा रहे प्रयास आज टालें.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 22 September 2023)
आज सुबह की शुरुआत कुछ सुस्त होगी. किसी बात की ग्लानि आपके मन में रह सकती है. परिजनों के साथ आज कुछ मर्यादापूर्वक बात करें. धर्म कार्य पर खर्च होने की संभावना है, परंतु दोपहर के बाद आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. आर्थिक रूप से लाभ होगा. भाग्यवृद्धि के संकेत हैं. कार्य में सफलता प्राप्त होगी. छोटे प्रवास की संभावना भी है. दोस्तों के साथ सम्बंध अच्छे रहेंगे.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 22 September 2023)
आप का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आज अच्छा बना रहेगा. परिवार का वातावरण हर्षोल्लासपूर्ण रहेगा. क्रोध की मात्रा बढे़ तो भी क्रोध न करें. दोस्तों से मिलने का आनंद लें. दोपहर के बाद नेगेटिव विचार आपको परेशान कर सकते हैं. आपकी वाणी से किसी को दुख पहुंच सकता है. इससे उस व्यक्ति और आप दोनों के मन में ग्लानि का भाव उत्पन्न हो सकता है. धार्मिक कामों के पीछे खर्च होगा. विद्यार्थियों को विद्या प्राप्ति में कुछ अड़चन आ सकती है.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 22 September 2023)
आज वाणी पर संयम रखें और क्रोध ना करें. परिजनों के साथ संबंधों में कुछ कड़वाहट उत्पन्न हो सकती है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थ रहेंगे. ऑपरेशन जैसे काम को आज टालें. दोपहर के बाद काम में सफलता मिलेगी. परिवार का वातावरण आनंदप्रद रहेगा. दोस्तों और स्नेहीजनों से मिलने का अवसर मिलेगा. इसका लाभ आप अवश्य लें. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 22 September 2023)
सामाजिक रूप से ख्याति प्राप्त होने के साथ ही व्यावसायिक, आर्थिक तथा सामाजिक रूप से आज का दिन लाभदायी है. दोपहर के बाद सावधानी बरतकर काम करें. स्वास्थ्य को संभालें. वाहन चलाते समय भी सावधानी रखें. मानसिक रूप से भी कुछ अस्वस्थता का अनुभव होगा. मनोरंजन और आनंद के पीछे खर्च होगा. सम्बंधियों के साथ मनमुटाव न हो इसका ध्यान रखें. कोर्ट-कचहरी के काम में संभलकर चलें.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 22 September 2023)
आप का मान-सम्मान बढ़ेगा और धनलाभ होने के संकेत मिलेंगे. प्रत्येक कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे. कार्यालय में अधिकारियों को आप के काम से संतोष रहेगा. पदोन्मति के योग हैं. मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है. व्यवसाय में लाभ होगा. आय में वृद्धि होने की संभावना है.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 22 September 2023)
व्यापार में नए सौदों के लिए आज का समय अनुकूल नहीं है. अधिकारी तथा विरोधियों के साथ व्यर्थ चर्चा ना करें. यात्रा हो सकती है. दोपहर के बाद कार्यालय का वातावरण अनुकूल रहेगा. अधूरे काम पूरे होंगे. बिजनेस या नौकरीपेशा लोगों की कोई यात्रा हो सकती है. संतान की प्रगति से संतोष होगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.