ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस का पलटवार: हाईकमान को बताया आदिवासी-OBC नेतृत्व को टारगेट करने का आरोप
दिल्ली से लौटे दीपक बैज ने भूपेश बघेल से की मुलाकात, बोले – जांच एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग, कांग्रेस साजिश का डटकर करेगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया और कहा कि आदिवासी और ओबीसी नेतृत्व को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि कांग्रेस इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेगी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली दौरे के बाद भिलाई लौट आए हैं। वहां उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व— राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रभारी महासचिव सचिन पायलट और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल — से मुलाकात कर राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई पर चर्चा की। बैज ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी और ओबीसी नेतृत्व को जानबूझकर निशाना बना रही है। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का उपयोग कर कांग्रेस नेताओं की छवि धूमिल करना चाहती है। दिल्ली से लौटने के बाद बैज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ईडी की कार्रवाई और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। अब बघेल भी दिल्ली रवाना होंगे, जहां वे पार्टी हाईकमान से इस मुद्दे पर संवाद करेंगे।
दीपक बैज ने कहा, “जब-जब भाजपा से सवाल पूछे जाते हैं, तभी जांच एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं। यह सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है।” उन्होंने कहा कि होली के बाद सचिन पायलट छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे, जिसके बाद पार्टी की रणनीति और तेज की जाएगी। साथ ही, बैज ने पार्टी अनुशासन पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अनुशासनहीनता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भाजपा सरकार से यह भी पूछा कि “क्या ट्रिपल इंजन की सरकार महादेव ऐप घोटाले के मास्टरमाइंड को पकड़ने में सफल होगी?” बैज ने तंज कसते हुए कहा, “पांच साल में सिर्फ जांच चल रही है, कार्रवाई नहीं हो रही। असली मकसद कांग्रेस को बदनाम करना है।”