कांकेर में जहर खाकर एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत, माता-पिता की हालत नाजुक
पखांजुर के पीवी-70 शांतिनगर में हृदयविदारक घटना, आत्महत्या की आशंका, ग्रामीणों में शोक की लहर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह उस समय मातम पसर गया जब एक ही परिवार के पांच लोगों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना में तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का पखांजुर के सिविल अस्पताल में इलाज जारी है।
पखांजुर, कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक अत्यंत दुखद और हृदय विदारक घटना सामने आई है। परतापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदनपुर के पी.वी. 70 शांतिनगर गांव में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों द्वारा जहर खाने की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
घटना में तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि माता-पिता की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। दोनों को गंभीर हालत में पखांजुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, परिवार ने किन परिस्थितियों में यह कठोर कदम उठाया, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और पूरे मामले की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है।
मरने वाले बच्चों की उम्र अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वे बेहद छोटे थे। मासूम बच्चों की लाशें घर के भीतर मिलीं, जबकि माता-पिता को गंभीर अवस्था में बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया।
घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। आसपास के लोग स्तब्ध हैं और परिवार के इस फैसले के पीछे की वजह जानने को लेकर चर्चाएं जारी हैं। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस आत्महत्या या किसी साजिश समेत हर पहलू से जांच कर रही है।
फिलहाल परिजनों से पूछताछ नहीं हो सकी है, क्योंकि दोनों की हालत चिंताजनक है। गांव में पुलिस बल तैनात है और अधिकारियों की निगरानी में आगे की कार्रवाई की जा रही है।