चादर और कंबल व्यापारी के गोदाम में लगी भीषण आग...कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने बुझाया...

चादर और कंबल व्यापारी के गोदाम में लगी भीषण आग...कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने बुझाया...

भिलाई के पावर हाउस कैंप- 2 स्थित चटाई क्वार्टर में मंगलवार देर रात कंबल और चादर व्यापारी के घर में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दुर्ग से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात भिलाई के पावर हाउस कैंप- 2 स्थित चटाई क्वार्टर में आग लगने की सूचना मिली थी। छावनी पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया। दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर पानी और फोम की मदद से आग पर काबू पाया। जिस घर में आग लगी है, वो कंबल और चादर व्यवसायी का है। उसने उस घर में ही गोडाउन बनाकर रखा था।

छावनी थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि उन्हें मंगलवार रात 8.30 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा और अग्निशमन विभाग दुर्ग को सूचना दी। सूचना के आधे घंटे के अंदर दमकल वाहन आ गया। तब तक स्थानीय लोगों ने चटाई क्वार्टर में बने कमरे में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। लोगों ने सबसे पहले क्वार्टर पर पड़ी सीमेंट की शीट को तोड़ दिया। इसके बाद ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया।

पुलिस लगा रही आग से नुकसान का अनुमान

खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चला है। छावनी पुलिस आग लगने की वजह और उससे हुए नुकसान का आकलन करने व्यापारी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहा है कि जिस कमरे में आग लगी है, वो 10 बाई 10 फीट का एक कमरा था। उसे व्यापारी ने गोडाउन बनाकर रखा हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग कंबल और चादर में लगी। वहां काफी मात्रा में कंबल और चादर का स्टोरेज होने से आग भड़क गई। हालांकि दमकलकर्मियों ने एक घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया था।