जितनी बदमाशी करोगे, उतनी चेकिंग बढ़ाऊंगा:रायपुर ग्रामीण ASP ने टैक्सी वालों को चेताया- मुझे एयरपोर्ट सुरक्षित चाहिए...

रायपुर एयरपोर्ट में बीते दिनों हुए टैक्सी वालों के विवाद और चाकूबाजी की घटना में जमकर बवाल मचा। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने टैक्सी वालों पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को उन्हें चेतावनी दी है। देर शाम रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ खुद एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने टैक्सी वालों को साफ शब्दों में कहा कि उन्हें रायपुर एयरपोर्ट में भविष्य में कोई विवाद नही चाहिए। उन्हें एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित चाहिए। आगे चंद्राकर ने टैक्सी वालों को कहा कि आप लोग जितनी बदमाशी करोगे उतनी मैं सख्ती करूंगा और चेकिंग को बढ़ाऊंगा।
एक वीडियो में दिख रहा है जब ASP टैक्सी वालों को चेतावनी दे रहे थे उस वक्त सभी टैक्सी वाले चुपचाप हाथ बांधकर खड़े थे। पुलिस ने इन टैक्सी वालों को साफ तौर पर कहा है कि कोई भी टैक्सी ड्राइवर एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर यात्रियों को लेने के लिए नही जायेगा। यात्री फोन पर जिस टैक्सी को बुक करेंगे, केवल वही सवारी लेने जाएगा।
गाड़ियों में हुई गाड़ी की चेकिंग
पुलिस ने बुधवार को एयरपोर्ट में मौजूद गाड़ियों की कड़ाई से चेकिंग की। वहां से सवारी लेकर निकल रहे टैक्सी चालकों से भी पूछताछ की गई। पुलिस की ये चेकिंग टैक्सी वालों के बीच हुए झगड़े में चाकू चलने जैसी बात सामने आने के बाद एहतियातन तौर पर की गई। एडिशनल एसपी में इस तरह की चेकिंग आगे भी होने की बात कही है। रायपुर के एयरपोर्ट में टैक्सी वालों में आए दिन सवारी को लेकर हंगामा होता है। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल होता है। बीतें 14 जनवरी को रात 10 बजे सवारी को लेकर दो टैक्सी वालों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक ड्राइवर का मुंह लहुलूहान हो गया। इसके बाद दोनों गुट माना कैंप थाने पहुंचे और वहां भी जमकर हंगामा किया।
थाने में मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत की गई। जिस पर एक गुट तुराब अली की ओर से स्वाभिमान युवा टैक्सी संघ ने शिकायत की है कि दुरपेश नामदेव, नवतेज धारिवाल, हरविंदर धारिवाल, मनोज चौधरी अवैध तरीके से सवारी बैठाते हैं। वहीं दूसरे गुट से भी हरविंदर सिंह ने शिकायत की है जिस पर पुलिस ने दोनों गुटों की FIR दर्ज कर ली थी। टैक्सी वालों के बीच का विवाद माना इलाकें से निकलकर रायपुर शहर के भीतर आ गया। दो दिन पहले रायपुर के सरस्वती नगर थाना इलाके में भी टैक्सी वालों के बीच आपस में चाकू बाजी जैसी घटनाएं हुई। इसके बाद सरस्वती नगर पुलिस ने घटना से जुड़े आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया था।
फ्लाइट के आते ही गेट पर आ जाते हैं
दरअसल, एयरपोर्ट में आए दिन ट्रैवल्स कंपनी के कर्मचारी और ड्राइवर सुबह से रात तक किसी भी फ्लाइट के आने के बाद तुरंत एग्जिट गेट पर आ जाते हैं। यात्रियों से पूछा जाता है कि वे कहां जाना चाहते हैं और उन्हें अपने काउंटर की ओर खींचते हैं। यात्रियों को अपने काउंटर पर ले जाने के दौरान ही सबसे ज्यादा विवाद होता है। इस दौरान कई यात्रियों के साथ भी धक्कामुक्की और चोंटे लगती है।