जेवरा सिरसा हत्याकांड: फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद
संयुक्त पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, साइबर यूनिट और स्थानीय पुलिस की बड़ी सफलता
हत्या के फरार आरोपियों की घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्ग: चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर और उसके साथी मुकेश्वर साहू उर्फ राजा साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाकर इन दोनों को दबोचा। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त XUV 700 वाहन भी बरामद किया गया है।
दिनांक 29 मार्च 2025 को परीक्षा मरकाम नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सोना उर्फ आकाश मजूमदार ने उसके बेटे अवतार मरकाम को दुर्ग बायपास रोड स्थित इंदर ढाबे पर बुलाया। वहां आकाश मजूमदार ने अपने साथियों दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान, और होरीलाल पटेल उर्फ बाती के साथ मिलकर धारदार हथियारों से हमला कर अवतार मरकाम की हत्या कर दी। इस घटना की रिपोर्ट पर चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 104/25, धारा 103(1), 3(5) बी एनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देश पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन और उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एसीसीयू और चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा पुरुषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में यह टीम गठित की गई।
पहले चरण में पुलिस ने आरोपी आकाश मजूमदार उर्फ सोना, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान साहू और होरीलाल पटेल उर्फ बाती को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। लेकिन मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर और मुकेश्वर साहू उर्फ राजा साहू फरार थे।
पुलिस टीम लगातार रायपुर, धमतरी और बालोद सहित अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दीपक ठाकुर और राजा साहू रूआंबांधा बस्ती में छिपे हुए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी में पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में एसीसीयू टीम के सउनि पूर्ण बहादुर, सउनि गुप्तेश्वर, प्र.आर. प्रदीप सिंह, आरक्षक अनूप शर्मा, कोमल राजपूत, शिव मिश्रा और धीरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:
- दीपक ठाकुर (पिता केवल ठाकुर, उम्र 27 वर्ष, निवासी सिकोला भाठा, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग)
- मुकेश्वर साहू उर्फ राजा साहू (पिता नरेंद्र कुमार साहू, उम्र 29 वर्ष, निवासी जयन्ती नगर, प्रगति नगर फेस-2, कर्मा भवन के पास, वार्ड 16, दुर्ग) पुलिस की अपील
दुर्ग पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस तरह के संगठित अपराधों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।