त्योहार की खुशियां बनी मातम में तब्दील: रंगोली बिगाड़ने की बात पर चली चाकू, युवक की मौत, एक घायल
दुर्ग के खुर्सी पारा में रंगोली बिगाड़ने को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प, पुरानी रंजिश की भी आशंका, पुलिस जांच में जुटी।
शहर में त्योहार की रौनक के बीच चाकूबाजी की एक सनसनीखेज वारदात ने माहौल को दहशत में बदल दिया। खुर्सी पारा क्षेत्र में रंगोली बिगाड़ने के विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भिलाई। दुर्ग जिले के खुर्सीपारा स्थित तेलहा नाला के पास त्योहार के दिन चाकूबाजी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि मृतक मंगल ने अपनी भांजी के घर के बाहर रंगोली बनाई थी। इसी दौरान मोहल्ले के ही राजेश और रविंद्र ने रंगोली को बिगाड़ दिया और उस पर बाइक चला दी।
इस बात को लेकर मंगल और तुषार वर्मा दोनों बेहद नाराज हो गए। चारों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच मंगल और तुषार ने जेब से चाकू निकालकर राजेश और रविंद्र पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन झड़प के दौरान राजेश और रविंद्र ने उनसे चाकू छीनकर उन्हीं पर पलटवार कर दिया।
हमले में मंगल को गंभीर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तुषार वर्मा गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक मंगल का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।
एडीशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। त्योहार के दिन हुई इस वारदात ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
suntimes 