धनतेरस में सोना चांदी नहीं बल्कि इन 5 वस्तुओं को घर लाने से मिलेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, होगी खूब बरकत
इस बार धनतेरस में इन वस्तुओं की करें खरीददारी होगा शुभ मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न आप पर होगी पूरे साल धनवर्षां बनेंगे कई तरह के धन प्राप्ति के योग. साल भर माता लक्ष्मी और धनकुबेर की कृपा पाने के लिए धनतेरस को धनिया अवश्य खरीदें और दोनों को चढ़ाएं इससे आप के घर में कभी भी धन की कमी नहीं आएगी और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी.

धनतेरस और दिवाली को खरीददारी का विशेष महत्त्व रहता है. इस दिन का इंतजार लोग पहले से ही करने लगते हैं. और धनतेरस की शुभ घड़ी आते ही खरीददारी में जुट जाते हैं. जिनमें सोना, चांदी, अलग – अलग धातु के बर्तन , वाहन, कपड़े जमीन सहित कई तरह की वस्तुएं खरीदते हैं और प्रदोष काल में मां लक्ष्मी और धनकुबेर की पूजा करते हैं.
लेकिन कुछ विशेष वस्तुएं है. जिनको धनतेरस को घर लाना यानी खरीददारी करना बहुत शुभ माना जाता है. आप कुछ खरीदें या नहीं लेकिन हर व्यक्ति को धनतेरस को यह वस्तुएं जरूर खरीदनी चाहिए.
1. मिट्टी और धातु की मूर्ति.
मिट्टी की मूर्ति पंच तत्वों का प्रतीक होती है इसलिए मिट्टी के प्रतिमा का पूजन करने से घर में धन – धान्य और सुख समृद्धि आती है. मिट्टी के प्रतिमा के अलावा आप अष्ट धातु और सोने, चांदी की भी प्रतिमा घर ला सकते हैं.
2. झाड़ू अवश्य खरीदें
धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना चाहिये यह साफ सफाई का प्रतीक होता है. और जहां साफ़ सफाई यानी स्वच्छता होती है वहां मां लक्ष्मी का स्थान होता हैं इसलिए धनतेरस को झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है.
3. पीतल धातु के बर्तन.
धनतेरस में पीतल के बर्तन खरीदने चाहिए यह अत्यन्त शुभ होता है. पीतल धातु भगवान धनवंतरी की प्रिय धातु है पीतल का इस्तेमाल कई तरह से लाभ प्रद होता है.
4. साबुत खड़ी धनिया.
साल भर माता लक्ष्मी और धनकुबेर की कृपा पाने के लिए धनतेरस को धनिया अवश्य खरीदें और दोनों को चढ़ाएं इससे आप के घर में कभी भी धन की कमी नहीं आएगी और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी.
5. कौड़ी
प्राचीन काल से कौड़ी को रूपये यानी धन के तौर पर देखते आ रहे हैं यह धन का प्रतीक है इसलिये धनतेरस को कौड़ी जरूर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं इससे धान लाभ की प्राप्ति होगी.
इस प्रकार इन वस्तुओं के घर लाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और घर में सुख सांति स्थापित होती है साथ ही कुबेर भगवान की कृपा बनी रहती है