प्रधानमंत्री बनने के बाद 9वीं बार छत्तीसगढ़ आएंगे मोदी:रायपुर से नवा रायपुर के बीच आज से दौड़ेगी मेमू ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री बनने के बाद 9वीं बार छत्तीसगढ़ आएंगे मोदी:रायपुर से नवा रायपुर के बीच आज से दौड़ेगी मेमू ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आज राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का ये 9वां छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इससे पहले वे 8 बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं, दूसरी बार पीएम पद की जिम्मेदारी सम्भालने के बाद ये उनका ये पहला दौरा होगा।

जानिए पीएम मोदी कब-कब आए छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार 9 मई, 2015 को छत्तीसगढ़ आए थे और यहां दंतेवाड़ा पहुंचकर वहां स्थित जावंगा एजुकेशन सिटी, लाइवलीहुड कॉलेज का दौरा किया। यहां उनकी मौजूदगी में 24 हजार करोड़ रुपए के रेल मार्ग परियोजना और लौह अयस्क प्रसंस्करण संयंत्रों की परियोजनाओं के लिए एमओयू हुआ था। मोदी इसके बाद 21 फरवरी, 2016 को डोंगरगढ़ पहुंचे थे जहां उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अर्बन मिशन योजना की शुरुआत की थी।

इसी मंच पर मोदी ने धमतरी जिले की 104 वर्षीय कुंवर बाई के पैर छुए थे क्योंकि कुंवर बाई ने अपनी बकरियां बेचकर शौचालय बनवाया था। इसी दिन नया रायपुर में मोदी ने कई योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया था। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए 40 हजार मकानों की बड़ी परियोजना और इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर का शिलान्यास किया था।

  • साल 2016 में ही एक नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार छत्तीसगढ़ आए थे और राज्योत्सव में हिस्सा लेकर नवा रायपुर में जंगल सफारी का लोकार्पण किया था।
  • इसके बाद 14 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के दौरे पर आए और जांगला ग्राम से आयुष्मान भारत योजना का एप लॉन्च किया था।
  • 14 जून 2018 को प्रधानमंत्री मोदी ने फिर छत्तीसगढ़ पहुंचकर भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण के काम का लोकार्पण किया था। इसी दिन रायपुर-जगदलपुर के बीच हवाई सेवा का शुभारंभ किया और आईआईटी (भिलाई) की आधारशिला रखी थी।
  • 22 सितंबर 2018 को जांजगीर और 9 नवंबर 2018 को जगदलपुर में चुनावी सभा लेने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थे।
  • 6 अप्रैल 2019 को प्रधानमंत्री बालोद जिले में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आए थे।
  • इस बार मिलेगी इन प्रोजेक्ट्स की सौगात
    अब रायपुर से नवा रायपुर के बीच सात जुलाई से मेमू ट्रेन दौड़ने लगेगी। छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लेटफार्म नंबर एक से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए रेलवे मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है। मंदिर हसौद से नवा रायपुर तक कुल 21 किलोमीटर लंबी रेललाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। रेलवे ने इस लाइन 250-250 मीटर का लंबा रेल पैच बिछाया है। इसमें ज्वाइंट कम है, जिससे यात्रियों को धक्के नहीं लगेंगे। ट्रैक की जांच करने के लिए फरवरी महीने में नवा रायपुर से मंदिरहसौद के बीच 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन चलाकर ट्रैक की जांच की गई थी।

    • 988 करोड़ रुपए की लागत से बने 33 किलोमीटर लंबे 4 लेन नेशनल हाईवे क्रमांक 30
    • रायपुर- कोडेबोड खंड का लोकार्पण 2. 1261 करोड़ रुपए की लागत से बने 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापाली खंड में नेशनल हाईवे क्रमांक 130 का लोकार्पण।
    • 136 करोड़ रुपए की लागत से कोरबा स्थित इंडियन ऑयल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण। बोटलिंग की क्षमता 17 हजार सिलेंडर।
    • 750 करोड़ की लागत से रायपुर - टिटलागढ़ के अंतर्गत खरियार रोड लाइन का दोहरीकरण जिसकी लंबाई 103 किलोमीटर है का लोकार्पण
    • 290 करोड़ की लागत से दल्लीराजहरा- रावघाट नई लाइन परियोजना के अन्तर्गत 17 किलोमीटर लंबी केवटी अंतागढ़ नई रेल लाइन का लोकार्पण।

    इन कार्यक्रमों का होगा शिलान्यास
    प्रधानमंत्री मोदी 4 हजार 146 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे
    - 1368 करोड़ रुपए की लागत से रायपुर - विशाखापटनम इकनोमिक कोरिडोर के अन्तर्गत झांकी सरगी खंड में 43 किमी लंबे नेशनल हाईवे क्रमांक 130 सीडी का शिलान्यास |
    - 1471 करोड़ रुपए की लागत से लागत से रायपुर-विशाखापटनम इकनोमिक कॉरिडोर के अन्तर्गत सरगी बासनवाही खंड में 57 किमी लम्ब 6 लेन नेशनल हाईवे क्रमांक 130 सीडी का शिलान्यास ।
    - 1307 करोड़ की लागत से रायपुर-विशाखापटनम इकनोमिक कॉरिडोर के अन्तर्गत