बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए से कैमरे लगेंगे दुकानों के लीज नवीनीकरण को भी मंजूरी

बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए से कैमरे लगेंगे दुकानों के लीज नवीनीकरण को भी मंजूरी

शहर के इंदिरा मार्केट, सराफा लाइन, हठरी बाजार सहित अन्य प्रमुख बाजारों में 1.54 करोड़ रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इतना नहीं निगम की जिन दुकानों के आवंटन की लीज अवधि पूरी हो चुकी है। उसका नवीनीकरण किया जाएगा। प्रथम चरण में ऐसी 16 दुकानों का नवीनीकरण भी कर दिया गया।

सोमवार को महापौर परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में 28 प्रस्ताव लाए गए, जिन पर सहमति के आधार पर निर्णय लिए गए। महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चंद्राकर सहित अन्य बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद थे। डाटा सेंटर सभागार में बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई, जो देर शाम तक चली। बैठक में एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, संजय कोहले, ऋषभ जैन, दीपक साहू, भोला महोविया, जयश्री जोशी, अनूप चंदानिया सहित अन्य मौजूद थे।

इंदिरा मार्केट टीन शेड कुल 46 दुकानों के लीज बढ़ाने पर भी सहमति बनाई गई

इंदिरा मार्केट फूल चबूतरा की 16 दुकानों का लीज नवीनीकरण किया गया। 31 मार्च 2023 को लीज अवधि समाप्त हो चुकी है। इसी प्रकार गंजपारा न्यू काम्पलेक्स की 6 दुकानों में से 5 दुकानों की लीज अवधि 31 मार्च को समाप्त हुई। यहां भी अवधि बढ़ाई गई। नया बस स्टेंड छोटी लाइन कुल 71 दुकानों में से 62 दुकानों के लीज अवधि बढ़ाई गई। व्यवसायिक परिसर इंदिरा मार्केट के लीज नवीनीकरण अप्रैल से मार्च 2038 तक अर्थात 15 वर्षों तक के लिए प्रथम तीन वर्षों में 25% किराया वृद्धि व लीज की शेष अवधि के प्रति 03 वर्षों में 5% चक्रवृद्धि ब्याज अनुसार किराया वृद्धि लिया जाना तय किया गया। इंदिरा मार्केट टीन शेड कुल 46 दुकानों के लीज बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

सफाई कार्य के लिए 15वें वित्त से वाहन की खरीदी होगी
15 वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत 7 नग ट्रेक्टर व टॉली (हाइड्रोलिक) लागत 76.56 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। जेम पोर्टल के माध्यम से निविदा की जानकारी दी गई। शहर के मार्केट एरिया में सीसीटीवी लगाने के कार्य के लिए 1.65 करोड़ का स्टीमेट बनाए जाने की जानकारी दी गई। साथ ही 1.54 करोड़ रुपए में कैमरे की खरीदी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में तय किया गया कि सर्वे कर जल्द ही स्थल तय किए जाएं, ताकि कैमरे लगाने का काम शुरू हो सके।

76.83 लाख रुपए सहित अन्य कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई
वार्ड 45 पद्मनाभपुर में डामरीकरण, वार्ड 56 शीतला मंदिर के पास सीमेंटीकरण, वार्ड 43 व 45 संतोषी मंदिर से आयरन बीटी रिनोवल रिपेयर तक कार्य, डोंगिया तालाब पार सीमेंटीकरण, 48 पुलिस लाइन बस्ती में शंकर नाला कलवर्ट तक नाली निर्माण, वार्ड 30 त्रिमूर्ति चौक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व कांशीराम ताम्रकार की कांस्य प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। मिनीमाता चौक से गोकुल नगर गेट तक पाइप लाइन शिफ्टिंग 76.83 लाख सहित अन्य कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। कई प्रस्तावों को संशोधन के लिए रोका भी गया है।

धार्मिक कार्यों के लिए भवन उपलब्ध कराए जाने पर भी विचार किया गया
कस्तूरबा बाल मंदिर को दिगम्बर जैन समाज को अस्थाई रूप से किराए पर दिये जान के संबंध में विचार किया गया। बाल मंदिर को दिगम्बर जैन समाज को किराए पर दिए जाने हेतु मासिक किराया का निर्धारण महापौर परिषद के समक्ष किए जाने एवं निर्धारित होने वाले राशि में वार्षिक 10 प्रतिशत वृद्धि किए जाने के संबंध में विचार किया गया। इसके अलावा प्रतिबंधित चीजों का उपयोग वर्जित रहेगा। सामाजिक कार्यों के संचालन की अनुमति होगी। परिसर में अतिरिक्त निर्माण नहीं किया जाएगा। परिसर का रखरखाव समाज द्वारा किया जाएगा।