छत्तीसगढ़ में 9 हजार करोड़ से अधिक का हुआ है शराब घोटाला- आप

छत्तीसगढ़ में 9 हजार करोड़ से अधिक का हुआ है शराब घोटाला- आप

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को शराब घोटाले को लेकर मीडिया के सामने बड़ा दावा किया। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेंडी ने कहा कि प्रदेश में 2 हजार करोड़ का नहीं बल्कि 9 हजार करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ है। हूपेंडी ने दस्तावेजों के साथ महासमुंद जिले का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पार्टी के सह सचिव अभिषेक जैन ने 2 जुलाई 2020 को कलेक्टर महासमुंद से शिकायत की।

इसमें बताया गया कि जिले के सरकारी शराब दुकानों में अवैध रूप से बिना परमिट के डुप्लीकेट सरकारी हॉलमार्किंग वाली शराब उत्पादक से सीधे शराब दुकानों में खाली होती है और बिना स्कैनिंग के उसे बेचा जाता है। हूपेंडी ने कहा कि अभिषेक जैन द्वारा 3 साल से लगातार मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक पूरे सबूतों के साथ शिकायत की गई, लेकिन सभी शिकायतों को दरकिनार कर दिया गया।

हूपेंडी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के केवल एक जिला महासमुंद के 36 शराब दुकानों में प्रतिदिन लगभग 5 बिना परमिट वाहनों से आपूर्ति की जाती थी। इस प्रकार प्रतिदिन लगभग 75 लाख और हर साल 270 करोड़ रुपए की अवैध शराब बेची गई। इस प्रकार तीन साल में केवल एक जिले में लगभग 810 करोड़ की अवैध बिक्री हुई। इस तरह 12 बड़े जिलो में अवैध शराब बिक्री घोटाले की कुल काली कमाई का आंकड़ा लगभग 9720 करोड़ रुपए होता है।