कुम्हारी में चाकूबाजी, चार आरोपी सलाखों के पीछे

बजरंग चौक पर चाबी छिनने के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक घायल, पुलिस ने किया तत्परता से कार्रवाई

कुम्हारी थाना क्षेत्र के बजरंग चौक पुरानी हटरी में शनिवार रात एक मामूली विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। स्कूटर की चाबी छिनने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

कुम्हारी। कुम्हारी थाना अंतर्गत बजरंग चौक पुरानी हटरी के सामने शनिवार को दो गुटों के बीच मारपीट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। वार्ड क्रमांक नौ शिव नगर निवासी हेमंत की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि उनका परिचित गौरव तिवारी हटरी इलाके में कुछ युवकों के साथ स्कूटर की चाबी को लेकर बहस में उलझ गया था।

 विवाद इतना बढ़ा कि आरोपितों में शामिल रामनारायण ध्रुव, हर्ष सोनकर, कौशल सोनकर और एक नाबालिग ने गौरव पर हमला बोल दिया। इसी बीच, रामनारायण ने धारदार चाकू से गौरव के पेट पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।