कोरबा में नशे में स्कूल पहुंचा हेडमास्टर,कुर्सी में पैर रख आराम फरमाया, कहा- घर से स्कूल पास में है, इसलिए आ गया हूं

कोरबा में नशे में स्कूल पहुंचा हेडमास्टर,कुर्सी में पैर रख आराम फरमाया, कहा- घर से स्कूल पास में है, इसलिए आ गया हूं

कोरबा।  छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक हेडमास्टर नशे में स्कूल पहुंच गया और कुर्सी पर सोता दिखा। जब उनसे पूछा गया शराब पीकर क्यों आए हो तो हेडमास्टर ने कहा कि घर से स्कूल पास में है, इसलिए आ गया हूं। जब हेडमास्टर से छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को लेकर प्रश्न पूछे गए, तो मास्टर साहब जवाब नहीं दे पाए और न वो ब्यूटीफुल का स्पेलिंग बता पाए।   

यह मामला करतला ब्लॉक के जर्वे प्राइमरी स्कूल का है। गुरुवार को हेडमास्टर चंद्रपाल पैकरा नशे की हालत में कुर्सी पर दोनों पैर रखकर आराम फरमाते दिखा। ग्रामीणों के अनुसार हेडमास्टर पहले भी कई बार नशे में स्कूल पहुंचा है। मामले में BEO का कहना है कि जल्द ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।    

46 बच्चे, 2 शिक्षक पदस्थ

जानकारी के मुताबिक, परसाभांठा प्राइमरी स्कूल में बच्चों की संख्या 46 है। इसके अलावा स्कूल में दो कक्षाएं हैं। एक क्लास में देव प्रसाद बर्मन नाम के शिक्षक पढ़ा रहे थे। जबकि दूसरी क्लास में बच्चे अपनी मस्ती में मशगूल थे और हेडमास्टर मदहोश होकर अपने कार्यालय में आराम फरमा रहे थे।

ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर अक्सर शराब पीकर आते हैं। एक लाख रुपए मासिक वेतन पाने वाले इन शिक्षक पर विभाग की कोई नजर नहीं है। शिक्षकों को पता है कि ज्यादा से ज्यादा कुछ दिनों के लिए निलंबित होंगे, बर्खास्त नहीं किए जाएंगे।

की कार्रवाई की जाएगी।     

जांच रिपोर्ट DEO को सौंपी गई

इस पूरे मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) संदीप पांडे ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है। जल्द ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।