चंपारण में छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

भगवान चम्पेश्वरनाथ सभागृह में आयोजित समारोह में सामाजिक, धार्मिक और संगठनात्मक प्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

चंपारण में छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज 1657 के नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 10 अगस्त 2025 को चंपारण स्थित भगवान चम्पेश्वरनाथ सभागृह में आयोजित हुआ। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, मार्गदर्शक मंडल, जिलाध्यक्ष, मातृशक्ति और सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

चंपारण। छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज 1657 के नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों और उनकी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 10 अगस्त 2025 को भगवान चम्पेश्वरनाथ सभागृह, महाप्रभु बल्लभाचार्य जी की जन्मस्थली मंदिर परिसर, चंपारण में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। यह शपथ ग्रहण 22 जून 2025 को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सम्पन्न हुए निर्वाचन के उपरांत आयोजित किया गया।

समारोह में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य भागवत भूषण डॉ. गिरधर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्थापक एवं नीतिनिर्धारण समिति सदस्य ओंकार पूरी, प्रांतीय संरक्षक उमेश भारती और अशोक गिरी, पूर्व एवं वर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारी, मार्गदर्शक मंडल, विभिन्न जिलों से आए जिलाध्यक्ष, महिला प्रतिनिधि और समाजबंधुओं ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

अध्यक्ष काशी पूरी ‘कुन्दन’, महासचिव उमेश गिरी और कोषाध्यक्ष प्रशांत गिरी ने सभी अतिथियों और समाजबंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति ने संगठन का मनोबल ऊंचा किया है।