जनदर्शन में उठा ग्रामीणों का दर्द – कुथरेल में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, पेंशन व पानी की समस्या पर गुहार

कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टरों ने सुनी जनता की समस्याएँ, 70 से अधिक आवेदन पहुंचे – भूमि विवाद से लेकर आजीविका और पेंशन तक मामलों पर हुई सुनवाई

जनदर्शन में उठा ग्रामीणों का दर्द – कुथरेल में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, पेंशन व पानी की समस्या पर गुहार

दुर्ग जिले में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम एक बार फिर आमजन की समस्याओं का मंच बना। कुथरेल ग्राम पंचायत की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, पेंशन का भुगतान न होना, पानी की किल्लत और आजीविका के साधन जैसी गंभीर समस्याएँ लेकर ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। डिप्टी कलेक्टरों ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में सोमवार को डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव और हितेश पिस्दा ने ग्रामीणों से आमने-सामने संवाद कर उनकी शिकायतें सुनीं। इस मौके पर कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, पट्टा, आर्थिक सहायता, पेयजल संकट और पेंशन जैसी समस्याएँ प्रमुख रहीं।

पानी की किल्लत – ग्रामीणों ने मांगा नया बोर

ग्राम विनायकपुर के वार्ड-17 शीतला पारा के लोगों ने शिकायत की कि शासकीय भवन में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम होते हैं, लेकिन पानी की भारी कमी है। सरपंच द्वारा अन्य स्थान पर बोर करवाया गया जहाँ पानी नहीं मिला। ग्रामीणों ने भवन परिसर में नया बोर खनन की माँग की। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आवश्यक कदम उठाने कहा।

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत

कुथरेल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से तार जाली और बाउंड्रीवॉल खड़ी कर कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने और भूमि को मुक्त कराने की माँग की। मामले में डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार दुर्ग को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गुमटी संचालन के लिए हाकर लाइसेंस की माँग

भिलाई निवासी एक महिला ने आवेदन देकर गुमटी संचालन हेतु हाकर लाइसेंस प्रदान करने की माँग की। उन्होंने कहा कि इससे उनके परिवार की आजीविका सुनिश्चित होगी। डिप्टी कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को इस पर कार्यवाही करने को कहा।

पेंशन और देय राशि का भुगतान लंबित

अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट ने पेंशन और देय राशि का भुगतान न होने की शिकायत रखी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पेंशन न मिलने से आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।