ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, 9 दिन बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं — गुरु घासीदास सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन

भिलाई के शिवाजी नगर में हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, पीड़ित परिवार को न्याय की मांग

ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, 9 दिन बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं — गुरु घासीदास सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन

 भिलाई। शहर के शिवाजी नगर खुर्सीपार क्षेत्र में 6 जुलाई को हुए सड़क हादसे में नवदंपति  की मृत्यु हो गई, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बावजूद न तो ट्रक चालक की पहचान हुई और न ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई हो पाई है। इस घटना से आक्रोशित गुरु घासीदास सेवा समिति, भिलाई नगर ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, शिवकुमार कुर्रे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश्वरी  कुर्रे के साथ रात 10:00 से 10:30 बजे के बीच खुर्सीपार से अपने निवास पुरानी बस्ती कोहका आ रहे थे । इसी दौरान सड़क पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन (स्कूटी क्रमांक CG07 CY 2426) ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में श्रीमती कमलेश्वरी कुर्रे एवं शिवकुमार कुर्रे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन समिति ने आरोप लगाया है कि अब तक अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे पीड़ित परिवार मानसिक तनाव और असुरक्षा में जी रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर भीड़भाड़ होने के कारण आरोपी को भागने में मदद मिली। घटना के समय क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे, लेकिन अब तक उन फुटेज के आधार पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

समिति की मांग — दोषी की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय
समिति अध्यक्ष श्री बी.एल. कुर्रे ने बताया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषी पर कड़ी कार्रवाई के लिए यह ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही शासन-प्रशासन से आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा प्रदान करने की भी मांग की गई है।

ज्ञापन में समिति के प्रमुख पदाधिकारी श्री त्रिलोक भाटकर (उपाध्यक्ष), श्री एन.आर. गिलहरे (महासचिव), श्री दिवाकर ठाकुरद्वार (सहसचिव), श्री टेकचंद अंजारे, श्री आर.सी. देशलहरे (कोषाध्यक्ष) सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील
समिति ने प्रशासन से मांग की है कि मृतका के परिवार को शीघ्र न्याय मिले, अज्ञात वाहन और चालक की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए तथा शोकग्रस्त परिवार को शासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।