बंदर भगाने की बात बनी खूनी संघर्ष में, रायपुर से बुलाए बदमाशों ने की मारपीट

दुर्ग के घोटवानी गांव में घर में घुसकर महिलाओं पर चाकू से हमला

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, गांव में दहशत और आक्रोश

दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र के घोटवानी गांव में मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बंदर भगाने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि रायपुर से बुलाए गए बदमाशों ने गांव में घुसकर लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया। महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया, जिसके चलते कई लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है।

दुर्ग। धमधा थाना अंतर्गत घोटवानी गांव में रविवार देर रात अचानक तनाव का माहौल बन गया। यहां पड़ोसियों के बीच बंदर भगाने को लेकर हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। बताया जा रहा है कि पंचू वर्मा और उसके बेटे पप्पू वर्मा ने बंदरों को भगाने की बात पर पड़ोसी हेमलता वर्मा से कहा-सुनी कर ली। विवाद बढ़ने पर दोनों ने फोन कर रायपुर से अपने साथियों को बुला लिया।

कुछ ही देर में दो कारों में सवार 8 से अधिक नकाबपोश युवक हूटर बजाते हुए गांव पहुंचे और सीधे हेमलता वर्मा के घर पर हमला कर दिया। बदमाशों ने घर का गेट तोड़कर भीतर घुसते ही गाली-गलौज और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिलाओं पर भी चाकू से वार किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव में अचानक हुए इस हमले से अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और अलग-अलग जगहों से चार आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें एक बदमाश बाड़ी में छिपा मिला, जबकि अन्य पंचू वर्मा के घर और आसपास से पकड़े गए।

सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।