भिलाई इस्पात संयंत्र में कर्मठता का सम्मान: टी एंड डी विभाग में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरित
सुरक्षा, समर्पण और सृजनशीलता के प्रतीक कर्मचारियों को मिला सम्मान, महाप्रबंधक ने दिए प्रेरक संदेश

भिलाई इस्पात संयंत्र के ट्रांसपोर्ट एंड डीजल विभाग में आयोजित कर्म शिरोमणि समारोह ने उन कर्मचारियों को सम्मानित किया जो न सिर्फ उत्कृष्ट कार्य निष्पादन में आगे रहे, बल्कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति में भी उदाहरण बने।
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ट्रांसपोर्ट एंड डीजल (टी एंड डी) विभाग में 05 अगस्त, 2025 को "कर्म शिरोमणि पुरस्कार" समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी (ट्रैफिक) श्री गोपीनाथ मलिक थे।
कार्यक्रम में सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विभागीय कार्यों में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले कर्मचारियों को "कर्म शिरोमणि पुरस्कार" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री राजेश कुमार (एल.आर.एस), श्री सुभाशीष नन्दी (एल.आर.एस) एवं श्री कृष्ण मोहन रेड्डी (बी.एफ स्टेशन) को प्रदान किया गया। सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र, उपहार एवं उनके जीवनसाथियों को प्रशंसा पत्र भेंट किए गए।
मुख्य अतिथि श्री मलिक ने अपने उद्बोधन में कार्यस्थल पर आने वाली चुनौतियों, सुरक्षा के महत्व और कर्मचारियों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी लगन और प्रतिबद्धता से कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट एवं डीजल विभाग के महाप्रबंधकगण श्री जितेन्द्र कुमार, श्री जॉन मिंज एवं श्री मनोज प्रसाद, उप महाप्रबंधकगण श्री बी.डी. टुडू, श्री योगेश ठाकुर एवं श्री सुमित कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक श्री ए.आर. शरीफ़ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन-सेवाएं) डॉ. उपेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री साजिद हुसैन, श्री नीरज गुप्ता, श्री बीरेंद्र उरांव, श्री अफजल खान, श्रीमती टिकेश्वरी, प्रिया ठाकुर, सोमा रानी एवं श्री अंजोर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
"कर्म शिरोमणि" पुरस्कार का उद्देश्य कार्यस्थल पर सुरक्षा, संसाधनों के कुशल उपयोग और संगठनात्मक मूल्यों को आत्मसात करते हुए समर्पित कार्य प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित कर, उन्हें अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में स्थापित करना है।