महादेव एप के प्रमोटर सौरभ के बाराती भिलाई में खुलेआम घूम रहे : रिकेश

भिलाई| महादेव ऑनलाइन सट्टा का मुद्दा गुरुवार को विधानसभा में उठा। वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने इस विषय को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा से कार्रवाई की मांग की। रिकेश ने कहा कि जो भिलाई खेल और शिक्षाधानी के रूप में पहचाना जाता था। अब महादेव ऑनलाइन सट्टे के नाम से पहचाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी के बाराती भिलाई में खुलेआम घूम रहे हैं। उनके खिलाफ जांच और कार्रवाई होनी चाहिए।
वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र से 20,000 से अधिक युवा इसमें संलिप्त हैं, लेकिन इनके साथ कई अधिकारी भी महादेव एप को संरक्षण देते रहे हैं। उन्होंने खुद भी आईडी का संचालन किया है। दुर्ग जिले में पिछले पांच वर्षों में लगातार ऐसे लोगों की पोस्टिंग रही है। पुलिस प्रशासन के लोगों के पास खुद के पास महादेव आईडी है। राजनैतिक दल के अलग-अलग नेताओं के पास महादेव आईडी है। लेकिन केवल 90 लोगों पर कार्रवाई की गई है।